लालगंज : प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा गांव में गत दिन अहले सुबह हुई तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे आसपास के ही निजी क्लीनिक में भरती करा कर इलाज जारी है. घायल 50 वर्षीयां महिला मंजू देवी कृष्णा सिंह की पत्नी बतायी गयी है.
Advertisement
लालगंज में ठनका गिरने से अधेड़ महिला घायल
लालगंज : प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा गांव में गत दिन अहले सुबह हुई तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे आसपास के ही निजी क्लीनिक में भरती करा कर इलाज जारी है. घायल 50 वर्षीयां महिला मंजू देवी कृष्णा सिंह की पत्नी बतायी गयी है. इस […]
इस संबंध में पूछे जाने पर पर श्री सिंह ने बताया कि उनके घर से सटे तार का पेड़ है, जिस पर तेज बारिश के समय अचानक ठनका गिरा और तार का पेड़ जल गया तथा ठनके के प्रभाव से उनके घर में भी दरार पड़ गयी एवं घर में रखे गये विद्युत चालित सामान जैसे टीवी, फ्रिज, मशीन, पंखा आदि खराब हो गये. ठनका का झटका इतना तेज था कि दीवार में दरार पड़ने के साथ ही दीवार की कुछ ईंटें उनकी पत्नी मंजू देवी के शरीर पर गिर गया,
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद ने बताया कि ठनका तार के पेड़ पर गिरा है. ठनके के प्रभाव से आसपास के कुछ लोग प्रभावित हुए हैं. जांच करने के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement