हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना अंतर्गत दौलतपुर चांदी गांव में बीती देर रात्रि एक घर में आग लगने से एक मां और उसकी दो पुत्रियों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य व्यक्ति झुलस कर घायल हो गये. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र ने आज बताया कि बीती देर रात लगी आग में जल कर मरने वालों में मुनचुनिया देवी (35) और उसकी दो पुत्रियां साक्षी कुमारी (14) और सोनाली कुमारी (एक वर्ष) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि मुनचुनिया देवी अपने घर में अपनी पुत्रियों के साथ बीती रात्रि सो रही थी. तभी घर में रौशनी के लिए जल रहे दिये से घर में आग लग गयी. मिश्र ने बताया कि मुनचुनिया देवी का पति रामसुरत पासवान दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है. उन्होंने बताया कि मुनचुनिया देवी के घर में लगी आग ने आस-पास के 18 अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें दो अन्य लोग झुलस गये.
मिश्र ने बताया कि आग पर अग्निशमन दस्ते की मदद से काबू पा लिया गया है और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये तथा इस हादसे में झुलसे लोगों एवं घायलों को बेहतर इलाज के लिये जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

