10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षिप्त से मिलने गये लोगों से थानेदार ने किया दुर्व्यवहार

हाजीपुर : नगर थाने की हाजत में बंद एक विक्षिप्त युवक से मिलने गये लोगों को थानेदार ने न केवल दुर्व्यवहार कर भगा दिया बल्कि महिला पर जातिसूचक टिप्पणी की. यह आरोप अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव ललन राम ने लगाया है और प्रशासन से थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की […]

हाजीपुर : नगर थाने की हाजत में बंद एक विक्षिप्त युवक से मिलने गये लोगों को थानेदार ने न केवल दुर्व्यवहार कर भगा दिया बल्कि महिला पर जातिसूचक टिप्पणी की. यह आरोप अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव ललन राम ने लगाया है और प्रशासन से थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

घटना के बाद अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ, अांबेडकर विकास मंच और भीम शक्ति की संयुक्त बैठक में घटना की निंदा की गयी और एसपी से मिल कर घटना की जानकारी देने का निर्णय लिया गया.
क्या है घटना : संघ ने कहा है कि नगर थाने की हाजत में शहर की अांबेडकर कॉलोनी निवासी शंकर राम का पुत्र गणेश कुमार, जो मानसिक रूप से बीमार है, दो दिनों से बंद है. जब संघ को इसकी जानकारी
मिली, तो संघ के जिला सचिव , भीम शक्ति के जिलाध्यक्ष सुनील
दास और महादलित महिला संगीता देवी उससे मिलने और बंद होने का कारण जानने के लिए थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में वे लोग कुरसी पर बैठ कर प्रतीक्षा करने लगे. जब थानाध्यक्ष आये, तो सुनील
दास को जातिसूचक गाली देते हुए कुरसी से उठा कर भगा दिया बौर नेतागिरी भुला देने की धमकी दी.
साथ ही संगीता देवी को
जातिसूचक ताना देकर अपमानित कर भगा दिया.
क्या है मांग : घटना के बाद तीनों संगठनों ने संयुक्त रूप से बैठक कर घटना की निंदा की और दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
संघ ने कहा है कि थानाध्यक्ष का व्यवहार न केवल अमानवीय था बल्कि पुलिस मैनुअल 2007 के विभिन्न प्रावधानों का भी उल्लंघन है. इसलिए थानेदार के विरुद्ध जिला प्रशासन कार्रवाई करे.
बैठक में ये थे उपस्थित : संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पासवान की अध्यक्षता एवं मंच के जिलाध्यक्ष कामेश्वर कुमुद के संचालन में संपन्न बैठक में सुरेंद्र भगत, नरेश पासवान, मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान, उपेंद्र राम, गौतम राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें