14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कला जत्था चलायेगा जागरूकता अभियान

संवाद, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मद्य निषेद्य के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरूक हाजीपुर : बिहार सरकार द्वारा संचालित मद्य निषेद्य अभियान के अंतर्गत कला जत्था यात्रा के कलाकार एक मार्च से जिले भर के लोगों को जागरूक करेंगे. जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय परिसर में जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद […]

संवाद, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मद्य निषेद्य के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरूक

हाजीपुर : बिहार सरकार द्वारा संचालित मद्य निषेद्य अभियान के अंतर्गत कला जत्था यात्रा के कलाकार एक मार्च से जिले भर के लोगों को जागरूक करेंगे. जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय परिसर में जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर कला जत्था के कलाकारों को रवाना किया.
कला जत्थे में शामिल कलाकार जिले की पंचायतों में संवाद, गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मद्य निषेद्य के प्रति लोगों को जागरूक तथा संकल्प दिलायेंगे. कला जत्था के कलाकार इस अभियान को लेकर उत्साहित हैं. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी मो मसलेउद्दीन, ललन सिंह, समन्वयक प्रियरंजन शर्मा,
मनीष कुमार सिन्हा, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे.
लोक शिक्षा केंद्र पर होगा कार्यक्रम : कला जत्था में शामिल कलाकार लोक शिक्षा केंद्र स्थित मध्य विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जहां वे गीत-संगीत संवाद व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे. 12 सदस्यीय कलाकारों के जत्थे के चार दल निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार प्रतिदिन तीन पंचायतों में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
कलाकारों के सहयोग के लिए बीइओ, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक, केआरपी, प्रेरक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी को निदेश दिया गया है. इसके लिए कलाकारों के 19 से 26 फरवरी तक विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.
इसके अलावा डीपीओ के दिशा- निर्देश में प्रेरक, टोला सेवक, केआरपी शिक्षा स्वंय सेवी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में नारा लेखन का कार्य किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने बताया कि 10 हजार से अधिक नारा लेखन किया गया है, जो कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें