हाजीपुर : रेल मंत्री द्वारा संसद में पेश बजट को विपक्षी दलों ने विकास विरोधी एवं बिहार की उपेक्षा करने वाला करार दिया है. युवा राजद ने रेल बजट का विरोध करते हुए रेल मंत्री का पुतला दहन किया. संगठन के प्रधान महासचिव रंजीत कुमार यादव और प्रवक्ता विजय कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक पुतला जुलूस निकाला,
जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गांधी चौक पहुंचा और रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला दहन किया. श्री यादव की अध्यक्षता में संपन्न सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रेल बजट में बिहार की रेल परियोजनाओं के लिए अपेक्षित बजट का प्रावधान नहीं किया गया है.
वक्ताओं ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के कार्यकाल में सर्वेक्षित हाजीपुर-महुआ-पातेपुर-समस्तीपुर रेलमार्ग की कोई चर्चा बजट में नहीं की गयी और दो दशक से निर्माणाधीन हाजीपुर-सुगौली रेलमार्ग के लिए भी अपेक्षित राशि का आवंटन नहीं किया गया है.
रेल बजट में पिछले बजट की घोषणाओं को दुहराया गया है और उन्हें पूरा करने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गयी है. सभा को संबोधित करने वालों में राजद के जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिन्हा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राय, पूर्व नगर अध्यक्ष मो जसीम अहमद, उत्तम चौधरी, राजीव राय, वीरेंद्र कुमार, मो आजाद, सोनू कुमार आदि शामिल हैं.
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव राजेंद्र पटेल ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह बजट केवल घोषणा पत्र है. लंबित रेल परियोजनाओं के लिए राशि का अभाव है. कमजोर रेलवे ट्रैक के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और बगैर उसे ठीक कराये बुलेट ट्रेन की घोषणा हवा-हवाई साबित होगी. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा ने कहा कि बजट से रेल के निजीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर में कमी आयेगी.