13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर: सफाई के दौरान एके 47 से चली गोलियां, बीएमपी जवान की मौत

सोनपुर (सारण): रेल थाना में ड्यूटी से लौटकर एके 47 की सफाई करने के दौरान बीएमपी के जवान से गोली चल जाने के कारण एक जवान की मौत घटना स्थल पर ही शुक्रवार की सुबह 9 बजे हो गयी. घटना की सूचना पाकर रेल डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, आरपीएफ के कमांडेंट, रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद, सोनपुर […]

सोनपुर (सारण): रेल थाना में ड्यूटी से लौटकर एके 47 की सफाई करने के दौरान बीएमपी के जवान से गोली चल जाने के कारण एक जवान की मौत घटना स्थल पर ही शुक्रवार की सुबह 9 बजे हो गयी. घटना की सूचना पाकर रेल डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, आरपीएफ के कमांडेंट, रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद, सोनपुर के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार तथा पुअनि अनिल कुमार, मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. जिस जवान के एके 47 से गोली चली उसे राजकीय रेल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह बीएमपी पांच में कार्यरत है तथा सोनपुर रेल थाने में प्रतिनियुक्त बीएमपी के टुकड़ी में वह भी शामिल था.

पकड़ा गया बीएमपी जवान, भोजपुर जिले के चौड़ी थाना के गुरूपा गांव निवासी राम सिंह का पुत्र सूर्य दयाल सिंह बताया जाता है. गोली लगने से मरने वाला जवान भी उसी टुकड़ी में प्रतिनियुक्त था और वह नवादा जिले के रजाैली थाना क्षेत्र के करिगांव निवासी सुदेश सिंह का पुत्र नीतीश कुमार था. मृत जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. राज्य सरकार ने इस घटना की जांच रिपोर्ट तलब की है. सरकार के निर्देश के आलोक में इसकी जांच शुरू कर दी गयी है.

सारण के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने भी इस मामले में जांच का आदेश दिया है. सोनपुर के पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है. जांच में प्रथम दृष्टया यह मामला भुलवश एके 47 की सफाई के दौरान गोली चलने का बताया जाता है और एक साथ करीब 9 गोलियां चलने की बात भी सामने आयी है. हालांकि रेलवे पुलिस के वरीय अधिकारी जांच के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें