20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम से शिकायत की, तो दर्ज कराया अजा अत्याचार का मामला

हाजीपुर : जन वितरण दुकानदार के विरुद्ध शिकायत करना महंगा पड़ा और दुकानदार ने शिकायतकर्ता को अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करा दी. भगवानपुर प्रखंड के अशोई लक्षी राम गांव निवासी अनिल कुमार सिंह, रणवीर सिंह, मुन्ना कुमार सिंह आदि ने जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में […]

हाजीपुर : जन वितरण दुकानदार के विरुद्ध शिकायत करना महंगा पड़ा और दुकानदार ने शिकायतकर्ता को अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करा दी.
भगवानपुर प्रखंड के अशोई लक्षी राम गांव निवासी अनिल कुमार सिंह, रणवीर सिंह, मुन्ना कुमार सिंह आदि ने जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में दिये आवेदन में कहा है कि उनलोगों ने विक्रेता मनोज कुमार पासवान के विरुद्ध जनता दरबार में शिकायत की थी और डीलर ने झूठे मुकदमे में आरोपित कर दिया है. जिलाधिकारी ने आवेदन को बीडीओ को जबकि पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को भेज कर मामले की जांच का आदेश दिया है. वहीं सहदेई बुजुर्ग गांव निवासी विश्वनाथ चौधरी ने अपने आवेदन में बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के भूमि सुधार उपसमाहर्ता महनार के आदेश के बावजूद अंचलाधिकारी द्वारा शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
जनता दरबार से आवेदन को जांच कर कार्रवाई के लिए सीओ को भेजा गया है. जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जीव नाथ सिंह ने अपने आवेदन में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों पर बिचौलिये के माध्यम से कार्य करने और आपूर्ति कार्यालय को अनियमितता का केंद्र बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में 336 आवेदनों की सुनवाई करते हुए 206 का मौके पर निष्पादन किया गया, जबकि शेष को जांच कर प्रतिवेदन भेजने हेतु विभिन्न पदाधिकारियों को भेजा गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel