13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘असली अपराधी को गिरफ्तार करे पुलिस’

* नयी-नयी कहानी गढ़ कर मामले को पेचीदा नहीं बनाये पुलिस : सिद्दीकीहाजीपुर : पुलिस नयी-नयी कहानी गढ़ कर मामले को पेचिदा नहीं बनाये और असली साजिशकर्ता तथा हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करे. ये बातें स्थानीय डाक बंगला चौक स्थित कानन भवन में प्रेस से बात करते हुए विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल […]

* नयी-नयी कहानी गढ़ कर मामले को पेचीदा नहीं बनाये पुलिस : सिद्दीकी
हाजीपुर : पुलिस नयी-नयी कहानी गढ़ कर मामले को पेचिदा नहीं बनाये और असली साजिशकर्ता तथा हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करे. ये बातें स्थानीय डाक बंगला चौक स्थित कानन भवन में प्रेस से बात करते हुए विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहीं. उन्होंने कहा कि यह निर्विवाद है कि हत्या हुई है और लोग आक्रोशित हैं. इसलिए सरकार को चाहिए कि मामले की वैज्ञानिक जांच करा कर असली साजिशकर्ता एवं आरोपितों की गिरफ्तार करे.

उन्होंने पटना पुलिस की ओर से उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं की उपेक्षा कर हत्याकांड को रोकने की नाकामी में वैशाली पुलिस की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. पुलिस की भूमिका की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की समाज में साख है और ऐसे लोगों के साथ इस प्रकार की घटना होती है,
तो आम लोगों की क्या दशा होगी, यह स्वत: स्पष्ट है.

सरकार और पुलिस अनुसंधान की विश्वनीयता कायम रखते हुए और संवेदनशीलता दिखाते हुए अपराधी को नहीं बख्शे चाहे वह कोई भी क्यों न हो. उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के अंतर्गत पीड़ित परिवार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में लोग स्वत: आक्रोशित हो जाते हैं. इसलिए प्रशासन ऐसे अवसर पर संयम से काम ले और लोगों को नाजायज मुकदमों में न फंसाये. उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री मोती लाल कानन, राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, युवा नेता अशोक यादव आदि उपस्थित थे.

* हत्या की सीबीआइ जांच हो : रामचंद्र पूर्वे
* कहा, राजनीतिक साजिश के तहत करायी गयी हत्या
हाजीपुर : पटना पुलिस की ओर से शूटर की जानकारी दिये जाने और हत्या की जगह बताने के बाद भी पूर्व मंत्री मोती लाल कानन के पुत्र रंगकर्मी व युवा नेता अतुल कृष्ण कानन की हत्या एक राजनीतिक साजिश के तहत करायी गयी हत्या है, इस लिए अनुसंधान का लीपापोती करने के बजाय इस मामले में पुलिस की संलिप्तता को केंद्रित कर पूरे प्रकरण की सीबीआइ जांच करायी जाये.

ये बातें डाकबंगला चौक स्थित कानन भवन में प्रेस से बात करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने कहीं. उन्होंने कहा कि मोती लाल कानन कर्पूरी जी के जमाने से समाजवादी राजनीति करने वाले व्यक्ति हैं और सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता व रंगकर्मी पुत्र अतुल कृष्ण कानन की हत्या एक महत्वपूर्ण घटना है.

उन्होंने हत्या को राजनीतिक साजिश में करायी गयी हत्या करार देते हुए इसकी निंदा की एवं इस मामले में पुलिस की भूमिका सहित पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि हत्या, अपहरण, बलात्कार, लूट समेत सभी तरह के अपराध बढ़े हैं. राजधानी में शूटर का गिरोह सक्रिय है. प्रेसवार्ता में उपस्थित पूर्व मंत्री मोती लाल कानन ने कहा कि अभियुक्तों को प्रेस के सामने नहीं लाना मानवाधिकार का उल्लंघन है.

विधायक के इशारे पर पुलिस अनुसंधान को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अब तक मोहरे इक्ठा कर रही है, लेकिन इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता विधायक एवं उसके पांच-छह सहयोगी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इसके पूर्व श्री पूर्वे ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होगी, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा. इस मौके पर अनेक लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel