राघोपुर : प्रखंड की मल्लिकपुर एवं चक सिंगार पंचायत में जदयू महिला सेल के तत्वावधान में चलो सखी चौपाल कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जदयू महिला सेल के जिला अध्यक्ष मोनिका सिंह ने सरकार के द्वारा चलायी जा रही महिलाओं के लिए अति लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी.
Advertisement
सरकार की योजनाओं की दी गयी जानकारी
राघोपुर : प्रखंड की मल्लिकपुर एवं चक सिंगार पंचायत में जदयू महिला सेल के तत्वावधान में चलो सखी चौपाल कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जदयू महिला सेल के जिला अध्यक्ष मोनिका सिंह ने सरकार के द्वारा चलायी जा रही महिलाओं के लिए अति लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के […]
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के लिए दर्जनों लाभकारी योजना चलायी जा रही है. मोनिका सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना उज्ज्वला योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी विस्तारपूर्वक दी.
मोनिका सिंह ने राघोपुर प्रखंड के जदयू महिला सेल के प्रखंड अध्यक्ष के लिए मलिकपुर निवासी रीना देवी को नियुक्त किया एवं पंचायत अध्यक्ष के लिए रासो देवी को नियुक्त किया.
मोनिका सिंह ने दोनों को नियुक्ति पत्र दिया. मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष को बधाई दी. इस अवसर पर अशोक कुमार, भारती लाल, मोहनदास, संगीता देवी, मुन्नी देवी, उर्मिला देवी, शीला देवी, मंजू देवी, जयमाला देवी, पूर्व उपमुखिया दिनेश दास, वार्ड सदस्य सालिक दास, रवींद्र दास, पंकज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement