अगर कोई पत्नी यह कहते हुए अपने पति से तलाक मांगे कि तुम नहाते नहीं और और तुम्हारे शरीर से बदबू आती है, तो आप हैरान ना हों, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से ऐसे कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पति-पत्नी ने तलाक के लिए अजीबोगरीब तर्क दिये हैं. हालिया मामला बिहार के वैशाली जिले का है, जहां एक पत्नी ने महिला आयोग के सामने तलाक की अर्जी दाखिल की है. उस अर्जी में पत्नी ने कहा है कि उसका पति रोज नहाता नहीं और ब्रश भी नहीं करता है, जिसके कारण उसके मुंह से बदबू आती है.
साथ ही महिला की यह शिकायत भी है कि उसका पति ग्रामीण भाषा में बात करता है. महिला आयोग ने इस शादी को बचाने के लिए महिला के पति को ताकीद की है कि वह रोज नहाये और उन्हें शादी बचाने का एक और मौका दिया है. यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब तलाक के लिए अजीबोगरीब तर्क दिये गये हों. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जिसमें तलाक के लिए रोचक तर्क दिये गये हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मामलों के बारे में-
हैदराबाद से पिछले साल एक खबर आयी थी, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की खराब दांत के कारण उसे तलाक दे दिया था और महिला बहुत परेशान थी.
पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात से भी एक चौंकाने वाली खबर आयी थी, जिसमें एक पत्नी ने अपने पति से इसलिए तलाक मांगा क्योंकि वह उससे जरूरत से ज्यादा प्यार करता था. पत्नी को पति के प्यार से घुटन महसूस हो रही थी. पत्नी ने यह भी बताया था कि वह पति से झगड़े की बहुत कोशिश करती थी, लेकिन वह झगड़ा नहीं करता था.
पिछले साल दिल्ली की एक अदालत ने एक दंपती को तलाक की अनुमति दे दी थी, क्योंकि पत्नी घर छोड़कर चली गयी थीं और इसका कोई वाजिब कारण वह नहीं बता सकी थी. कोर्ट के बहुत पूछने के बाद भी वह कोई तर्कसंगत कारण नहीं दे सकी. वह पिछले 21 साल से पति से अलग रह रही थी.

