हाजीपुर : हाजीपुर एक्सिस बैंक व सीएसपी कर्मी को लूटने की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाश भगवानपुर थाने के प्रतापटांड के नरेंद्र सहनी का पुत्र अखिलेश सहनी, भगवानपुर थाने के असोई लक्षीराम गांव के विश्वनाथ सहनी का पुत्र रघुनंदन सहनी तथा असोई लक्षीराम गांव के ही देवेंद्र सहनी का पुत्र विनोद सहनी हैं.
पुलिस ने बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, दो कारतूस, एक चाकू, दो बाइक, तीन मोबाइल व 10 हजार रुपये बरामद किये हैं. बरामद 10 हजार रुपये वीणा शाही पेट्रोल पंप लूटे गये थे. तीनों बदमाशों ने कई पेट्रोल पंप लूटकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश भगवानपुर थाना क्षेत्र की ही एक महिला से दुष्कर्म व उसका अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने के मामले में भी आरोपित हैं.
पुलिस इस मामले में दोनों को रिमांड पर लेगी. यह जानकारी बुधवार को एसपी गौरव मंगला ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी भगवानपुर थाने के भगवानपुर असोई के बीच में लूट की योजना बना रहे हैं.
सूचना के बाद भगवानपुर थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के रहसा मिडिल स्कूल के समीप से दोनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार अगर उनकी गिरफ्तारी में जरा सी भी देरी होती तो वे सीएसपी वाले से लूट की घटना को अंजाम दे चुके होते.
पूछताछ के दौरान दोनों ने 29 नवंबर 2019 को वीणा शाही पेट्रोल पंप व कुढ़नी थाना क्षेत्र के पेट्रोलपंप लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अखिलेश के विरुद्ध भगवानपुर व मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना, रघुनंदन सहनी के विरुद्ध भगवानपुर में दो तथा महुआ में एक और विनोद सहनी के विरुद्ध भगवानपुर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज है.
