हाजीपुर : जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन के पक्ष में 19 जनवरी को वैशाली में 497 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी. सुबह 11.30 बजे से 12 बजे तक 10 लाख लोग एक-दूसरे का हाथ थामे जल-जीवन-हरियाली व सामाजिक बदलाव का संदेश देंगे. मानव शृंखला की सफलता को लेकर प्रशासन ने माइक्रो प्लान तैयार किया है. मानव शृंखला व ट्रैफिक के लिए रूट चार्ट तैयार किये गये हैं.
Advertisement
10 लाख लोग देंगे समाज के बदलाव का संदेश
हाजीपुर : जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन के पक्ष में 19 जनवरी को वैशाली में 497 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी. सुबह 11.30 बजे से 12 बजे तक 10 लाख लोग एक-दूसरे का हाथ थामे जल-जीवन-हरियाली व सामाजिक बदलाव का संदेश देंगे. मानव शृंखला की सफलता को लेकर प्रशासन ने माइक्रो प्लान […]
इसके पक्ष में वातावरण तैयार करने व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभातफेरी, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक समेत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. 18 जनवरी तक के लिए क्रॉस कंट्री रेस, मैराथन, बाइक रैली, पेंटिंग, भाषण, क्विज, रैली, मशाल जुलूस जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
यह जानकारी बुधवार को डीएम उदिता सिंह व डीडीसी प्रेम प्रकाश मीणा ने मीडिया को दी. डीएम ने कहा कि मानव शृंखला सरकारी नहीं बल्कि सामाजिक अभियान है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों व आमलोगों से इस मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की. डीएम ने बताया कि मानव शृंखला वाली रूट पर निर्जन स्थानों को चिह्नित कर उनका डाटाबेस तैयार किया गया है. वहां विशेष व्यवस्था की जा रही है.
अस्थायी शौचालय, पेयजल व पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी. ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. मानव शृंखला वाली रूट पर 37 एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. हर दस किलोमीटर पर एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जायेगी. इस बार गांधी सेतु पर मानव शृंखला का निर्माण नहीं किया जायेगा. यह फैसला सुचारू ट्रैफिक को लेकर लिया गया है. रामाशीष चौक पर सेंटर प्वाइंट बनाया गया है. यहीं से मानव शृंखला की चेन एक-दूसरे से जुड़ेगी.
डीएम ने बताया कि न्यू गंडक ब्रिज से वैशाली की मानव शृंखला चेन सारण, एनएच 22 से मुजफ्फरपुर व महुआ-ताजपुर मार्ग से यह चेन समस्तीपुर जिले से जुड़ेगी. 497 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में लगभग दस लाख लोग शामिल होंगे. एक किलोमीटर के दायरे में लगभग 2 हजार लोगों को शामिला कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए प्रत्येक सौ मीटर से दस किलोमीटर की दूरी पर प्रतिनियुक्त की पर्सन, सेक्टर, जोनल इंचार्ज, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
मानव शृंखला की सफलता को ले बुलायी बैठक
पटेढ़ी बेलसर. आगामी 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला की सफलता को लेकर बुधवार को पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के अधिकारी व जीविका कर्मियों की एक बैठक आहूत की गयी. इससे पूर्व मध्याह्न भोजन आपूर्तिकर्ता एकता शक्ति फाउंडेशन के कर्मियों ने भी मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया. बैठक में मानव शृंखला की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया.
प्रखंड कार्यालय स्थित इ किसान भवन में बीडीओ सुमिता कुमारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं जीविका कर्मी से प्रस्तावित मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की गयी. बीडीओ ने बैठक में उपस्थित जीविका दीदी से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने क्षेत्र में आम व गणमान्य लोगों से बैठक कर समन्वय बनाकर मानव शृंखला को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करें.
महनार प्रतिनिधि के अनुसार मानव शृंखला की सफलता को लेकर नवनिर्मित महनार अनुमंडल भवन में एसडीओ मनोज प्रियदर्शी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि आज जल संकट, पर्यावरण संकट से हम सभी अवगत हैं. आने वाला हमारा कल सुरक्षित हो, इसलिए इसको लेकर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है.
बैठक में डीडीसी, एसडीओ मनोज प्रियदर्शी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक गुप्ता, डीसीएलआर रामबाबू बैठा, सीओ शिवशंकर गुप्ता, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव, महनार सीडीपीओ सोनालिका मदिलवार, जद यू के प्रखंड अध्यक्ष श्याम राय, गुड्डू सिंह, मिथिलेश कुमार गुप्ता, भाजपा नेता विशाल सिंह, गुल्लू सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए. बिदुपुर में मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया.
वहीं कठौलिया स्थित किड्स केयर प्रांगण में भी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों के साथ पूर्वाभ्यास किया गया. रामनंदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एचएम उमेश शर्मा, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक माया शंकर सिंह, बालिका मध्य विद्यालय कन्या, बिदुपुर के शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिदुपुर डीह के शिक्षक, उपमुखिया, सरपंच उप सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सहित अन्य कर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए.
मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर सभी पंचायतों में बैठक की गयी. राजापाकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बाल संसद, मीना मंच, बाल प्रेरक के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने मानव शृंखला के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी में विभिन्न प्रकार के नारे लगाये जा रहे थे.
भारत स्काउट गाइड के वैशाली जिला सलाहकार प्रमोद कुमार के मार्गदर्शन में स्काउट्स एवं गाइड्स तथा बाल संसद के सदस्यों ने डोर टू डोर कैंपेन चलाया. डोर टू डोर कैंपेन का नेतृत्व करते हुए बीआरपी ने घर की महिलाओं एवं सभी सदस्यों से मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की.
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रोत्साहित किया गया. बच्चों ने जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह उन्मूलन एवं दहेज प्रथा उन्मूलन पर विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाया. साथ ही साथ पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यालय स्तर पर की गयी.
स्काउट-गाइड ने किया जनसंपर्क
गोरौल. मानव शृंखला की सफलता के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह के दिशा निर्देश में विद्यालय स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों में प्रतिदिन चेतना सत्र में मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास के साथ ही जल-जीवन-हरियाली, नशाबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन को लेकर चर्चाओं का आयोजन विभिन्न विद्यालयों पर किया गया. विद्यालयों में मानव शृंखला निर्माण का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. स्काउट ट्रेनर मो नेयाजुल हक के नेतृत्व में स्काउट गाइड कैडेट्स ने डोर टू डोर कैंपेन चला कर ग्रामीणों को मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की.
मानव शृंखला की सफलता के लिए किया पूर्वाभ्यास
बिदुपुर. जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह आदि के लिए प्रखंड की तमाम पंचायतों में मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया. कठौलीया स्थित किड्स केअर प्रांगण में भी जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों के साथ पूर्वाभ्यास किया गया. सभी जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, आगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, एएनएम ,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक आदि के साथ बैठक की गयी. मानव शृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया गया.
रामनंदन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एचएम उमेश शर्मा, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक मायाशंकर सिंह, बालिका मध्य विद्यालय कन्या, बिदुपुर के शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिदुपुर डीह के शिक्षक, उपमुखिया,सरपंच उपसरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सहित अन्य क्रर्मी और जन प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए. मानव शृंखला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
रजासन पंचायत में सरपंच विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी विद्यालयों के शिक्षक गण एवम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूर्वाभ्यास किया गया. प्रखंड के शितलपुर कमालपुर पंचायत, आमेर, दिलावरपुर गोवर्धन पंचायत, मथुरा, चकसिकंदर कल्याणपुर, चकठकुर्सी कुसियारि पंचायत, खानपुर पकड़ी, जुड़ावनपुर, नावानगर, रहीमापुर, कंचनपुर, खिलवत, माइल आदि पंचायतों में भी मानव शृंखला को लेकर बैठक की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement