पटना : तीन जनवरी को हाजीपुर मंडल कारा में सोना लूटकांड के आरोपित की गोली मारकर हत्या के मामले में 10 और जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जेल आइजी मिथिलेश मिश्र ने मंगलवार को इसका आदेश जारी किया. इन जेलकर्मियों में सहायक जेलर संजय कुमार साह, चीफ हेड वार्डन मुकेश कुमार दास और आठ कक्षपाल शामिल हैं. घटना के दिन पांच जेलकर्मियों को निलंबित किया गया था. इस तरह इस मामले में अब तक 15 जेलकर्मी निलंबित किये जा चुके हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ और जेलकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है.
अब तक हुई जांच में इन सभी कर्मियों की लापरवाही सामने आयी है. घटना के समय इनकी ड्यूटी जेल में थी. गेट पर और अंदर मौजूद कक्षपालों ने फल के झोले को बिना जांचे ही अंदर जाने दिया और हथियार गोली चलाने वाले अपराधी राजा के सेल तक पहुंचा दिया. घटना के समय सहायक जेल संजय कुमार साह जेल के प्रभारी अधीक्षक थे.
10 लाख की सुपारी
अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि हाजीपुर जेल में बंद सोना लुटेरे गैंग के मनीष सिंह की हत्या के लिए राजा को 10 लाख की सुपारी दी गयी थी. जेल के एक कर्मचारी के साथ हथियार पहुंचाने के लिए दो लाख में डील हुई थी. गिरफ्तार किये गये कक्षपाल से पूछताछ में यह खुलासा हुआ.

