18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्ले स्कूलों को टक्कर देगा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र

हाजीपुर : चेहराकलां प्रखंड के ताल सेहान गांव के मध्य विद्यालय, तालसेहान परिसर में बनाये गये प्रखंड के पहले मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ प्रतिभा कुमारी ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा सरकार का मकसद आमजनों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल […]

हाजीपुर : चेहराकलां प्रखंड के ताल सेहान गांव के मध्य विद्यालय, तालसेहान परिसर में बनाये गये प्रखंड के पहले मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ प्रतिभा कुमारी ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा सरकार का मकसद आमजनों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाने का उद्देश्य ग्राम स्तर पर भी बच्चों को निजी स्कूलों की तरह माहौल प्रदान करना है.
उन्हें इस योग्य बनाना है कि वे आगे चलकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें. इससे गांव के नौनिहालों को स्कूल पूर्व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा और अच्छा शैक्षणिक वातावरण मिल सकेगा.
बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होगा और वे आगे की शिक्षा को बेहतर ढंग से समझ पायेंगे. वहीं चेहराकलां के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ एके दास ने कहा ब्लॉक के ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में परिवर्तित किया जायेगा. वहां बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.
रसोई गैस से बनेगा खाना : मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे धुआं रहित खाना खायेंगे. वहीं केंद्र की रसोइयों को भी धुआं से मुक्ति मिलेगी. जिला प्रशासन की ओर से यहां एलपीजी गैस सिलिंडर और चूल्हा की व्यवस्था की गयी है.
उससे खाना बनाकर बच्चों को परोसा जा रहा है. उद्घाटन के मौके पर मुखिया इंद्रभूषण साह, रमेश रजक, दिन राम, केयर के डिटीएल सुमीत कुमार, डीटीओ (ऑन) शिवानी सिंह, लेडी सुपरवाइजर रूबी कुमारी, किरण कुमारी, मधुमाला कुमारी, संजय मौजूद थे.
बच्चों को अक्षर ज्ञान दे रही हैं आंगनबाड़ी केंद्र की दीवारें
इस मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में पार्क, झूला, आधुनिक क्लास रूम, स्वच्छ शौचालय एवं रसोईघर आदि बनाया गया है. बच्चों के बैठने के लिए रंग बिरंगे नये आकर्षक फर्निचर लगाये गये हैं. पूरे आंगनबाड़ी केंद्र का मैट से फ्लोरिंग किया गया है.
आंगनबाड़ी केंद्र के दीवार बच्चों को ज्ञान दे रहे हैं. दीवार पर फल-सब्जियों को चित्रित करते हुए उसके नाम दिये गये हैं, जिससे बच्चे आसानी से सीख-समझ सकते हैं. अंग्रेजी तथा हिंदी वर्णमाला भी अंकित किया गया है. इसके अलावा वर्ग कक्ष के ऊपरी दीवार को प्लेनेटोरियम का स्वरूप दिया गया है.
उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र के बाहरी भाग में भी वॉल पेंटिंग कर भारत के राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और उसकी राजधानी अंकित करने का निर्देश दिया है. साथ ही वर्ग कक्ष में लाइटिंग की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश भी दिया है. यहां लगा ट्रैंपोलिन बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. इसके अलावा झूले तथा स्लाइडर से बच्चे उत्साहित हो रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel