महनार : प्रखंड के महमदपुर पंचायत के उपमुखिया द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना में लाभुक से पैसा वसूलने का आरोप लगाया गया है. पंचायत के ही मोती दास की पत्नी शिला देवी, भरोषी दास की पत्नी रतिया देवी, झल्लू सहनी की पत्नी बिंदा देवी, भोनू दास के पुत्र जगदीश दास व संजय कुमार की पत्नी कविता देवी ने बीडीओ डॉ सुदर्शन को आवेदन सौंपा. आवेदन में उपमुखिया पर आवास के बदले पैसा लेने का आरोप लगाया है.
लाभुकों ने आवेदन में लिखा है कि हमलोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, उक्त आवास निर्माण के लिए राशि की निकासी के लिए बैंक गये तो उपमुखिया महराज साह भी गये और रुपये निकासी के बाद उपमुखिया ने हमलोगों से 20-20 हजार रुपये घूस के रूप में लिया, जब पैसा के बारे में हमलोगों द्वारा पूछा गया कि आप पैसा क्यों ले रहे हैं, तो उनके द्वारा कहा गया कि इस पैसे में सभी पदाधिकारियों का हिस्सा है.
