बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र की चकसिकंदर कल्याणपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर गंगा नदी पूल के एप्रोच रोड में चल रहे मिट्टी भराई कार्य में बीते सोमवार की देर रात डंपर की टक्कर बिजली के लगभग दस पोल क्षतिग्रस्त हो गये. इसकी वजह से 11 हजार वोल्ट का बिजली तार दर्जनों घरों पर अचानक गिर गया.
पोल टूटने व तार गिरने की आवाज सुन कर आसपास के लोगों एवं घर के अंदर सो रहे लोगों की नींद खुल गयी. अचानक जोर की आवाज सुनकर सभी घर से बाहर भागने लगे. इसकी वजह से वहां थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी. हालांकि इस दौरान सभी लोग बाल बाल बच गये.
पोल व तार के क्षतिग्रस्त हो जाने से क्षेत्र में बिजली की सप्लाइ बाधित हो गयी है. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य में लगी एलएनटी कंपनी के बेस कैंप का घेराव कर दिया. पुल निर्माण कार्य में लगे सभी कर्मी कैंप छोड़कर वहां से भाग निकले. आक्रोशित ग्रामीणों ने कैंप में ताला लगा दिया तथा तुरंग बिजली सप्लाइ शुरू करने की मांग करने लगे.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घनी बस्ती होने के बाद भी काफी तेजी एवं लापरवाही से हाइवा के चालक वाहन को चलाते हैं. इसके कारण घटना घटती रहती है. रात होने की वजह से एक भयंकर हादसा टल गया. ग्रामीणों ने मिट्टी भराई के कार्य को रोक दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो जाती है, तब तक वे कार्य नहीं करने देंगे.
वहीं. घटनास्थल पर पहुंचे एलएनटी के प्रशासनिक अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पंकज कुमार गुप्ता ने आक्रोशित लोगों से बात की. बिजली विभाग के कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता से बात की. फिर सदर एसडीपीओ से बात कर क्षतिग्रस्त बिजली पोल एवं तार को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. इन दोनों पदाधिकारियों ने मंगलवार की देर शाम तक लाइन को दुरुस्त कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.
