राजापाकर : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के खेल मैदान में खेले जा रहे राजापाकर कबड्डी कटप टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने दीघा पटना की टीम को 13 अंकों से पराजित कर कप हासिल किया.
मुजफ्फरपुर की टीम को कुल 25 अंक मिले, जबकि दीघा पटना की टीम 12 अंक ही बना पायी. इसके पहले बीते सोमवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गये थे. पहले सेमीफाइनल में दीघा पटना ने हाजीपुर को हराया. वहीं मुजफ्फरपुर की टीम ने राजापाकर की टीम को पराजित किया था.
इस तरह दीघा पटना एवं मुजफ्फरपुर की टीमों के बीच फाइनल में भिड़ंत हुई, जिसमें मुजफ्फरपुर ने बाजी मारी. विजेता टीम के कप्तान राहुल को विजेता कप एवं उप विजेता टीम के कप्तान धर्मेंद्र को रनर कप उच्च माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के नवनियुक्त प्रधानाध्यापक जय विजय सिंह, समाजसेवी कमल राय, बजरंग सिंह, कृष्ण सिन्हा, भूलन सिंह, जयनारायण प्रसाद सिंह, मनीष वर्मा व नागेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया.
आयोजन में योगदान देने वाले लोगों व खिलाड़ियों में कुंदन कुमार, भूलन सिंह, कुणाल कुमार, माधव सिंह, कुणाल सिंह, मनोहर कुमार, विनोद यादव, राहुल, श्रवण आदि शामिल थे.
