24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम निधि योजना से 91 हजार से ज्यादा किसान हुए लाभान्वित

हाजीपुर : वर्ष 2019 में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हुए, जिन्हें इस साल की उपलब्धियों में शुमार किया जा सकता है. शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों की तरह कृषि और परिवहन के क्षेत्र में भी इस साल नयी योजनाओं के तहत लाखों लोग लाभान्वित हुए. कृषि के क्षेत्र में इस […]

हाजीपुर : वर्ष 2019 में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हुए, जिन्हें इस साल की उपलब्धियों में शुमार किया जा सकता है. शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों की तरह कृषि और परिवहन के क्षेत्र में भी इस साल नयी योजनाओं के तहत लाखों लोग लाभान्वित हुए. कृषि के क्षेत्र में इस वर्ष जिले की यह उपलब्धि रही कि कृषि विज्ञान केंद्र, हरिहरपुर में मोबाइल सीड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना तथा लालगंज के अगरपुर में मशरूम स्पॉन लेबोरेटरी की शुरुआत हुई.

इसके अलावा हाजीपुर में किसानों ने प्रमाणित बीज का उत्पादन शुरू किया. बाढ़ सुखाड़ समेत अन्य समस्याओं का सामना करने वाले किसानों को इस साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से राहत मिली. जिले में इस योजना के तहत कुल एक लाख 37 हजार 27 आवेदन प्राप्त हुए.
इनमें से 91 हजार 334 किसानों का चयन किया गया. चयनित लाभुकों को छह हजार रुपये की राशि दी जाती है, जिसका भुगतान तीन किस्तों में होता है. इसी तरह इनपुट सब्सिडी के लिए जिले के कुल 32 हजार 39 किसानों ने आवेदन दिये, जिनमें 21 हजार 696 लाभुकों का चयन किया गया. सिंचाई के मामले में इस साल जैविक खेती को बढ़ावा देते हुए टपक बूंद सिंचाई प्रणाली के तहत कुल 28575 एकड़ कृषि योग्य भूमि में 1273 एकड़ में कार्य शुरू किया गया.
दूसरी ओर परिवहन के क्षेत्र में नये नियम के बाद कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले. संशोधित मोटर व्हैकिल एक्ट को लागू कराने की दिशा में परिवहन विभाग सक्रिय रहा और सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया. वाहनों की जांच और दंडात्मक कार्रवाई की गति तेज रही और दो करोड़ 15 लाख 82 हजार 893 रुपये की राशि वसूल की गयी. लगभग 21 सौ छोटे-बड़े वाहनों से सम्मन के जरिये बतौर जुर्माना यह राशि वसूली गयी.
वहीं, राजस्व के मामले में विभाग ने 2019-20 का लक्ष्य 77 करोड़ 75 लाख रुपये के विरुद्ध बीते 30 नवंबर तक 46 करोड़ 98 लाख, 89 हजार रुपये की प्राप्ति हो चुकी है. यह जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष (मार्च 2020 तक) में लक्ष्य हासिल कर लिया जायेगा.
नये नियम के बाद वाहनों के लाइसेंस बनवाने वालों की तादाद बढ़ी और कार्यालय से बड़ी संख्या में लाइसेंस जारी किये गये. अब तक कुल 39 हजार 968 लाइसेंस बनाये गये, जिनमें बस के 66, इ-रिक्शा के 385, गुड्स कैरियर के 740, बाइक व स्कूटर के 32 हजार 394, मोपेड के 1032, मोटरकार के 2293, तिपहिया वाहन के 846 समेत अन्य वाहनों के लाइसेंस बनाये गये.
किसानों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
जिले में जैविक खेती को लेकर युवा किसानों में विशेष रुझान देखा गया. विभिन्न इलाकों में जैविक खेती के माध्यम से फसलों का बेहतर उत्पादन कर अनेक युवा किसान औरों को इसके लिए प्रेरित-प्रोत्साहित कर रहे हैं. कृषि के क्षेत्र में इस साल जिले की एक उपलब्धि यह भी रही कि यहां के दो युवा किसानों को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से नवाजा गया.
नगर के चकवारा निवासी प्रगतिशील किसान संजीव कुमार को राष्ट्रपति पुरस्कार व आइएआरआइ के फेलोशिप अवार्ड दिया गया. वहीं, लालगंज के नामीडीह निवासी प्रगतिशील किसान जितेंद्र कुमार सिंह नवोन्मेषी कृषक सम्मान से नवाजा गया. भारतीय कृषि की ओर से दोनों किसानों को यह सम्मान दिया गया.
आठ अच्छे मददगार हुए सम्मानित
परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों की मदद के मोर्चे पर सक्रियता दिखायी. जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने वालों को अच्छे मददगार के रूप में सम्मानित किया गया.
सम्मान प्राप्त करने वाले जिले के आठ लोगों में लालगंज के अगरपुर निवासी रविरंजन कुमार, सदर प्रखंड के चंद्रालय निवासी वैद्यनाथ राय, सैदपुर निवासी अनिल कुमार सिंह, मधेपुर सिंघाड़ा निवासी चंदन कुमार, महुआ निवासी प्रेम शंकर कुमार, सदापुर निवासी राजीव कुमार, हसनपुर ओस्ती के जितेंद्र कुमार तथा करताहां निवासी कृष्णदेव प्रसाद श्रीवास्तव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें