प्रेमराज : गोरौल प्रखंड क्षेत्र के इसमाईलपुर पंचायत से होकर गुजरने वाली प्रेमराज सोंधो मुख्य मार्ग में विभिन्न जगहों पर इस कदर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क जर्जर हो जाने से कभी भी किसी समय बड़ी घटना घट सकती है. तेज रफ्तार वाले वाहन चालक आये दिन कही न कही टूटी हुई सड़कों पर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं.
मालूम हो कि लगभग कई दशक पूर्व में यह मुख्य सड़क की मरम्मत व कालीकरण करायी गयी थी. इसका संवेदक को भुगतान भी कर दिया गया था, लेकिन कई वर्ष बीतने के बाद तक भी इस मुख्य सड़क को मरम्मत नहीं कराये जाने से जगह-जगह इस कदर टूट चुकी है, कि कही न कही चलते हुए राहगीर अपना हाथ पैड़ तोड़ ही लेते हैं.
इस मुख्य सड़क से प्रतिदिन कोई न कोई पदाधिकारी गुजरते रहते हैं, जिस पर न ही कोई प्रतिनिधि या विभागीय पदाधिकारी ही ध्यान दे रहे हैं. हल्की बारिश हो जाने से सड़क पर पानी लग जाता है, जिसके लोगों पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है.
रात्रि की बात तो दूर दिन में चलना जान जोखिम में डालने जैसा हैं. अनजान राहगीर व वाहन चालक तो सड़क सही समझ कर अपनी चाल तेज कर देते हैं और अचानक सड़क टूटे हुए गड्ढे पर नजर पड़ते ही घबरा जाते हैं और अनियंत्रित होकर गिर कर अपना हाथ पैड़ गंवा बैठते हैं.
मौत को दावत दे रही इस मुख्य सड़क के बारे में स्थानीय समाजसेवी अनिल कुमार सिंह के साथ अन्य गण्यमान्य लोगों ने विभाग से शिकायत की. शिकायत करने के बावजूद भी आज तक न किसी प्रशासनिक पदाधिकारी या स्थानीय विधायक या जनप्रतिनिधि ने इस मुख्य सड़क पर पहल की.
सड़क की मरम्मत अधर में
स्थानीय विधायक राजकिशोर सिंह से सड़क मरम्मत की मांग की गयी थी, जो योजना आने की बात कही गयी है. अभी तक इस सड़क की मरम्मत नहीं की गयी है. सड़क की मरम्मत में अनदेखी राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विभाग को जानकारी में रहने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है. मामले को लेकर जनप्रतिनिधि भी मौन हैं.
अनिल कुमार सिंह
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
इस जर्जर सड़क से खास करके स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी सड़क की मार झेलनी पड़ती है. इस जर्जर सड़क को मरम्मत करायी जाये. ताकि छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने परेशानी न हो.
धर्मेंद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद
जल्द करें समाधान
सड़क की घोर समस्या हैं, जिस कारण से आने जाने वाले राहगीर व छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. जिला पथ निर्माण विभाग जल्द से जल्द इस सड़क पर ध्यान दे.
आनंद कुमार, मुखिया
अनहोनी की आशंका
सड़क जर्जर होने से लोगों को परेशानी होती हैं, जिससे सड़क पर चलने वालें लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता हैं. रात के अंधेरे में हमलोगों को इलाज के लिए दूर के रास्ते से जाना पड़ता है.
दिलीप कुमार साह
