14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल का भवन जर्जर, पठन-पाठन में बच्चों को हो रही दिक्कत

राजापाकर : भलुई पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मखदुमपुर पोखरैरा में भवन के अभाव में बच्चे फर्श पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं. भवन इतना जर्जर हो चुका है कि कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. विद्यालय का भवन लगभग 25 वर्ष पहले विधायक फंड से करकटनुमा बनाया गया था. विद्यालय में फंड […]

राजापाकर : भलुई पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय मखदुमपुर पोखरैरा में भवन के अभाव में बच्चे फर्श पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं. भवन इतना जर्जर हो चुका है कि कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. विद्यालय का भवन लगभग 25 वर्ष पहले विधायक फंड से करकटनुमा बनाया गया था.

विद्यालय में फंड के अभाव में इस अर्धनिर्मित भवन का मरम्मत भी नहीं कराया जा सका. भवन के निर्माण के संबंध में कई बार विभाग के साथ पत्राचार किया गया, लेकिन आज तक विद्यालय परिसर में भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं दी गयी.
इस संबंध में प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने बताया कि विभाग के जेई को भवन निर्माण के संबंध में कई बार लिखित व मौखिक सूचना दी गयी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. विद्यालय के बच्चे फर्श पर बैठकर पठन-पाठन करने को मजबूर हैं.
विद्यालय में लगभग चार सौ बच्चे नामांकित हैं. बच्चों को पढ़ने के लिए मात्र दो रूम ही ठीक-ठाक स्थिति में हैं. विद्यालय परिसर में तीन छतदार कमरे हैं, जो काफी जर्जर हो चुके हैं. जगह-जगह से छत की प्लास्टर टूट टूटकर गिर रही है, जिसमें बच्चे बैठ कर पढ़ाई नहीं कर सकते.
विद्यालय में नामांकित अनेक छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बताया कि सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार की चर्चा होती है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता. बच्चे इस भीषण ठंड में भी विद्यालय के बाहर बैठकर पठन-पाठन करते हैं. पंचायत के मुखिया कैलाश राय, पंचायत समिति सदस्य नगेंद्र प्रसाद सिंह, संजय पासवान, राम इकबाल सिंह, शिवजी सिंह चौहान आदि लोगों ने जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी वैशाली से शीघ्र बच्चों में सही पठन-पाठन को ले भवन निर्माण की व्यवस्था करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें