राजापाकर : प्रखंड मुख्यालय राजापाकर के परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. वहीं कोरम के अभाव में बैठक कोरम पूरा के बाद देर से आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने की जबकि संचालन बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने किया. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया उपस्थित हुए.
Advertisement
लाभुकों के बीच सुखाड़ की राशि नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी
राजापाकर : प्रखंड मुख्यालय राजापाकर के परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. वहीं कोरम के अभाव में बैठक कोरम पूरा के बाद देर से आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने की जबकि संचालन बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने किया. बैठक में सभी […]
पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार पटेल ने पंचायत अनुश्रवण समिति में पंचायत समिति सदस्यों को शामिल होने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से सवाल पूछा. उन्होंने बताया कि पंचायत निगरानी समिति में पंचायत समिति भी शामिल होंगे तथा सभी पंचायतों में शीघ्र चिट्ठी जारी करने की बात कही.
सुखाड़ की राशि पंचायत में राशि अभी तक किसानों के खाते पर नहीं जाने पर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया. जवाब में अंचलाधिकारी ने शीघ्र खाते पर भेजने की बात कही. जल जीवन हरियाली योजना के तहत कार्यक्रम पदाधिकारी ने सोख्ता, रेन हार्वेस्टिंग एवं पौधारोपण कार्यक्रम शुरू होने की बात कही.
वहीं मनरेगा पीटीए द्वारा पंचायत में कभी नहीं आने पर सभी सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया. उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की मांग की गयी. बैठक में मनरेगा के तहत सभी योजनाओं को पारित किया गया. वहीं पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश राय ने बाकरपुर पंचायत में कर्मचारी के साथ अवैध रूप से रहने वाले फुलदेव राय पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी. वहीं विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी.
मौके पर बीएओ नवल किशोर सिंह, टीवीओ संजीव कुमार सिन्हा, सीडीपीओ कुमारी रेखा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गौरी शंकर कुमार, पीएचइडी जेई राजीव कुमार, प्रखंड जेई शैलेंद्र कुमार, मुखिया अवधेश राय, पंकज राय, मुकेश पासवान, यदुनंदन राम, धर्मेंद्र चौरसिया, रामप्रवेश पासवान, प्रमोद शर्मा, देवेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement