गोरौल (वैशाली) : कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया चौक के समीप बुधवार को एंबुलेंस ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचल दिया, जिसमें बेटी की मौत मौके पर ही हो गयी और मां बुरी तरह से जख्मी हो गयी़ धक्का मारने के बाद स्कूटी एंबुलेंस में फंस गयी. एंबुलेंस का चालक स्कूटी को घसीटते ही हुए सात किलोमीटर दूर तक लेकर चला गया़ इस दौरान चौक-चौराहे पर उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन एंबुलेंस का चालक नहीं रुका.
गोरौल चौक पर लोगों ने घेराबंदी कर एंबुलेंस को रोका और पुलिस को सूचना दी. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोरौल पुलिस ने एंबुलेंस व एंबुलेंस में फंसी हुई स्कूटी को जब्त कर थाने ले गयी. जख्मी एंबुलेंस के चालक मोतिहारी के तुरकौलिया गांव निवासी अशोक कुमार को हिरासत में ले लिया गया है़
