24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पातेपुर में भीषण अगलगी में आधा दर्जन घर जलें

पातेपुर : पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र की महथी धर्मचंद पंचायत के मतैया गांव में सोमवार की रात खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण आगलगी में आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गया व लाखों रुपये के सामान जल गये. मौके पर जुटे लोगों ने अगलगी की सूचना पर फायर […]

पातेपुर : पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र की महथी धर्मचंद पंचायत के मतैया गांव में सोमवार की रात खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण आगलगी में आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गया व लाखों रुपये के सामान जल गये.

मौके पर जुटे लोगों ने अगलगी की सूचना पर फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही ग्रामीण काफी हद तक आग पर काबू पा चुके थे. फायर ब्रिगेड के आने के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार तीसीऔता थाना क्षेत्र के मतैया गांव में सोमवार की रात खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण सुरेंद्र साहनी के घर में आग लग गयी. आग की तेज लपटें देख घर के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर मौके पर लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.
आग की तेज लपटों ने जमदार
साहनी, मनीष कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, विजेंद्र सहनी व संतु सहनी की घरों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर जुटे लोग चापाकल व बोरिंग की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. आग की लपटों को बेकाबू होते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती ग्रामीण काफी हद तक आग पर काबू पा चुके थे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पूरी तरह से काबू पाया. अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मौके पर पहुंचे पैक्स अध्यक्ष पति दिलीप सिंह, पातेपुर भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार रंजन, महथी मुखिया विनोद सहनी, पंचायत समिति सदस्य महेश राय आदि ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. मुखिया विनोद सहनी ने बताया कि छह घर जलने के बावजूद प्रखंड आपदा कोष से मात्र दो घरों को सहायता राशि दी जा रही थी. इससे आक्रोशित लोगों ने सहायता राशि लेने से इन्कार कर दिया तथा पदाधिकारी से स्थल निरीक्षण कराने की मांग की है.
खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी थी आग
तीसीऔता थाना क्षेत्र के मतैया गांव की घटना
एसडीओ ने की गोदाम की जांच एसएफसी को अनाज बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें