हाजीपुर : स्थानीय वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को इंडो कोरिया कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कोरियन भाषा की कोऑर्डिनेटर ग्रेस ली बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में भारत और कोरिया की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत कर दोनों देशों के कलाकारों ने समां बांध दिया. यूनिटी इन डाइवर्सिटी के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में बताया.
कोरियन कलाकारों ने तौनुन, नियोन कागजे जायेलुल आदि गीत-नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों का मन-मोह लिया. इन कलाकारों में जीवॉन किम(टीम लीडर), जंगबिन बे, सिवान यांग, सेहान किम, जेंगवोन हा, हेयॉन चॉय, जियॉनवो पार्क, येजिन किम, जिन्हवा वू, यूरिम यू, झियुन ओह, येस्यूल पार्क आदि शामिल थे. वहीं, भारतीय गीत-नृत्य की प्रस्तुति वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने गणेश वंदना, मखना-मखना, तुम साथ हो, झूला-कजरी आदि के माध्यम से की.
इनमें शमा, हिना, काजल, भूमि, अंकिता, प्ररेणा, खुशी, शिवानी, सान्या, मुस्कान, लवली, कोमल, स्वीटी, संजना, रूपम, सेजल, तनु, सलोनी, सोनम, आकृति, लक्ष्मी, इशु, तबस्सुम, मुस्कान, फलक, मुशर्रत, श्रेया आदि ने प्रस्तुति दी. शमा एवं हिना परविन ने कार्यक्रम का संचालन और कोरियोग्राफी की.कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीरा सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से दो देशों की संस्कृति से बच्चियों को रू-ब-रू होने का मौका मिलता है. मौके पर कॉलेज के सचिव निरंजन सिंह, राजेश कुमार ठाकुर व स्टेशन अधीक्षक रेवती कुमारी ने कोरियन अतिथि ग्रेस ली तथा वहां के कलाकारों को सम्मानित किया.
