राघोपुर : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी में हथियार के बल पर एक दंपती को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर से 25 हजार व लाखों रुपये के जेवरात लूट लिया. घटना सोमवार की देर रात लगभग 2:20 बजे की बतायी गयी है. इस मामले में पहाड़पुर पश्चिमी निवासी बिंदेश्वर प्रसाद चौधरी ने जुड़ावनपुर थाना में प्राथमकी दर्ज करायी है.
घटनास्थल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर मोबाइल दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पांच लोगों के मुंह ढक कर घटनास्थल की ओर आने की फुटेज सोमवार की रात लगभग 2:13 बजे की रिकॉर्ड हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 2:20 बजे पहाड़पुर पश्चिमी निवासी बिंदेश्वर चौधरी के घर पर पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे.
दरवाजा खटखटाने पर जैसे ही घर का दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने बिंदेश्वर चौधरी एवं उनकी पत्नी राम दुलारी देवी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश कमरे में रखे बक्शा को तोड़कर 25 हजार रुपये नकद, एक सोने की चेन, दो कान का झुमका, दो सोने का कंगन, दो टॉप समेत तीन मोबाइल लूट लिया.
घटना के संबंध में बिंदेश्वर प्रसाद चौधरी की पत्नी रामदुलारी देवी ने बताया कि वे दोनों खाना खा कर सो रहे थे. रात्रि में दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर उठे और जैसे ही दरवाजा खोला बदमाश अंदर घुस गये और दोनों को बंधक बनाकर 25 हजार रुपये नकद व लाखों रुपये के जेवरात लूट कर घर के मेन गेट से भाग निकले.
बदमाशों ने किसी को बताने पर गोली एवं चाकू मारने की भी धमकी दी. बदमाशों के भागने के बाद दंपती ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी. जब वे दोनों छत पर गये तो छत की सीढ़ी का दरवाजा खुला हुआ था. बताया जाता है कि सभी बदमाश छत के रास्ते से घर में घुसे थे.
सभी बदमाशों की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच की बतायी गयी है. इस संबंध में जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पर प्राथमिकी दर्ज कर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
