हाजीपुर : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने बुधवार को हाजीपुर में कहा कि बूथ जीतो-चुनाव जीतो अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है. इसे पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है.
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव व विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने पारू के चोचाही जाने के क्रम में वे महात्मा गांधी सेतु रोड में कार्यकर्ताओं से कही. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
जिलाध्यक्ष रविन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव डॉ आसमां परवीन, युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार, किसान जिलाध्यक्ष अशर्फी सिंह कुशवाहा, अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनू चौरसिया, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोनिका सिंह, राधेश्याम मिर्जापुरी, घुरन राय, अशोक चौधरी, राकेश चौरसिया, संजय चौरसिया, लालबाबू चौरसिया, जीतेंद्र चौधरी, सुभाषचंद्र सिंह, योगेंद्र शर्मा, प्रिंस कुमार शर्मा, रामनिवास यादव, मनोज पांडेय, सत्येंद्र कुमार, आप्तमान अभय, लाल मोहम्मद, विवेक कुमार, अमित कुमार, सिद्धु भाई, रिंकु कुमार, संदीप कुमार, मनीष कुमार, दिनेश कुमार, गोलू कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार, शक्ति किशोर आदि ने स्वागत किया.
हाजीपुर. जदयू कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा में दल के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह का स्वागत किया. वे मुजफ्फरपुर जा रहे थे. स्वागत करने वालों में जदयू खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोनू कुमार चौरसिया, पार्टी की प्रदेश महासचिव डॉ आसमा परवीन, जिलाध्यक्ष रविन कुमार सिन्हा समेत अन्य नेता कार्यकर्ता शामिल थे.
