22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद की सफलता को ले निकाली मशाल यात्रा

महुआ : एनआरसी व सीएए के विरोध में वाम दल व अन्य पार्टियों के आह्वान पर गुरुवार को आहूत बिहार बंद की सफलता के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोक दी है. बंद की सफलता को लेकर बुधवार को मशाल जुलूस व जगह-जगह पर बैठकों का आयोजन किया गया. महुआ में बुधवार […]

महुआ : एनआरसी व सीएए के विरोध में वाम दल व अन्य पार्टियों के आह्वान पर गुरुवार को आहूत बिहार बंद की सफलता के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोक दी है. बंद की सफलता को लेकर बुधवार को मशाल जुलूस व जगह-जगह पर बैठकों का आयोजन किया गया. महुआ में बुधवार की शाम मशाल जुलूस निकाल कर व्यवसायियों व आम लोगों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया.

एआइएसएफ छात्र संगठन के मो सफदर, श्वनाथ विप्लवी, रज राय, बच्चा बाबू, जाप के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार यादव, परिषद के प्रदेश महासचिव अजीत कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष अमित झा, गुलशन सिंह राठौर, अभिनीत श्रीवास्तव, मो दिलशाद आलम, विकास कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार आदि ने जवाहर चौक, पुरानी बाजार, थाना चौक, पुल रोड होते हुए गांधी स्मारक चौक तक मशाल जुलूस निकाला.
राजद ने बंद की तैयारी पर की चर्चा
जंदाहा/अरनिया. नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में 21 दिसंबर को राजद के बिहार बंद की सफलता के लिए जंदाहा प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को मिथिलेश राय की अध्यक्षता में हुई. जिला उपाध्यक्ष अरविंद राय ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर 21 दिसंबर को नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बिहार बंद किया जायेगा.
बंद को सफल बनाने के लिए आम लोगों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया गया. मौके पर जिला महासचिव राज नारायण राम, जितेंद्र लोहिया, बच्चन राय, कैलाश राय, बलिराम राय, अम्मी सिंह, आनंद कुमार, मुकेश कुमार चौधरी के अलावा भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल थे.
राजापाकर. युवा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक जनता पुस्तकालय सनिचर हाट चौक परिसर में हुई. बैठक में 21 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजद के बिहार बंद की सफलता पर चर्चा की गयी.
युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव ने कहा कि बिहार बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चलाएं. मौके पर नथुनी प्रसाद सिंह, रामप्रवेश राय ,सत्यनारायण राय, रंजन कुमार ,गुड्डू यादव, अरविंद कुमार, फकीरा सिंह, जयपत प्रसाद सिंह, आमोद कुमार, दीपक कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel