पातेपुर : महुआ-ताजपुर मार्ग पर पातेपुर थाना क्षेत्र के कोठिया पुल के पश्चमी छोड़ के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके साथ रहे दो अन्य युवक जख्मी हो गये. मृतक 22 वर्षीय मुकेश कुमार बहुआरा चकमीरबांकी गांव निवासी उपेंद्र राय का पुत्र था. वहीं दुर्घटना में जख्मी उसके पड़ोस के नंदकिशोर राय के पुत्र चंदन कुमार व समोली राय के पुत्र कुंदन को इलाज के लिए ताजपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर दिया.
लेटेस्ट वीडियो
ट्रक के धक्के से एक की मौत, दो जख्मी
पातेपुर : महुआ-ताजपुर मार्ग पर पातेपुर थाना क्षेत्र के कोठिया पुल के पश्चमी छोड़ के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके साथ रहे दो अन्य युवक जख्मी हो गये. मृतक 22 वर्षीय मुकेश कुमार बहुआरा चकमीरबांकी गांव निवासी उपेंद्र राय का पुत्र था. […]
घटना की सूचना पर काफी विलंब से पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लगभग चार घंटे बाद पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह मुकेश गांव के ही अपने दो साथी चंदन और कुंदन के साथ पैदल ही कोठिया बाजार सामान खरीदने जा रहा था.
जैसे ही तीनों युवक कोठिया पुल के पश्चमी छोर के समीप पहुंचे कि समस्तीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन तीनों को धक्का मार दिया. मुकेश की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि चंदन और कुंदन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग व परिजन जुट गये.
दोनों घायलों को ताजपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. आक्रोशित लोगों ने महुआ-ताजपुर मार्ग को बहुआरा पेट्रोल पंप के समीप जाम कर दिया. इसकी सूचना पातेपुर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना के लगभग चार घंटे बाद पातेपुर थाने के एएसआइ चंद्रभूषण सिंह, एएसआइ संतोष तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. विलंब से पहुंचने पर पुलिस को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा.
काफी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. स्थानीय मुखिया से फोन पर हुई बातचीत के बाद सीओ चंद्रशेखर सिंह ने आपदा कोष से चार लाख रुपये दिये जाने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग सड़क से हटे. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
उसकी शादी डेढ़ वर्ष पूर्व ही हुई थी. स्थानीय मुखिया राधा देवी ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत मामले में अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दो ट्रकों की टक्कर में एक व्यक्ति जख्मी
अरनिया/जंदाहा. जंदाहा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच 322 पर थाना क्षेत्र के हरप्रसाद चौक पर दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात हरप्रसाद चौक पर आमने-सामने से आ रही दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.
टक्कर से एक ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया, दूसरा ट्रक का चालक फरार बताया गया है. सूचना पर जंदाहा थाना की पुलिस पहुंचकर हाजीपुर से हाइड्रा क्रेन बुलाकर दोनों ट्रक को हटाया गया. तब जाकर आवाजाही सामान्य हुआ. दोनों ट्रकों को थाने पर लाने की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
