हाजीपुर : हाजीपुर स्टेशन पर मंगलवार की शाम अवध-असाम अप एक्सप्रेस के लीज वैन से पटना कस्टम व आरपीएफ की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट को जब्त किया है. जब्त की गयी वीन ब्रांड की मेड इन चाइना सिगरेट की कीमत लगभग 24 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस संबंध में पटना कस्टम मुख्यालय के सहायक आयुक्त सुरंजन विश्वास ने बताया कि कमिश्नर रंजीत कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है.
Advertisement
हाजीपुर स्टेशन पर 24 लाख की मेड इन चाइना सिगरेट जब्त
हाजीपुर : हाजीपुर स्टेशन पर मंगलवार की शाम अवध-असाम अप एक्सप्रेस के लीज वैन से पटना कस्टम व आरपीएफ की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट को जब्त किया है. जब्त की गयी वीन ब्रांड की मेड इन चाइना सिगरेट की कीमत लगभग 24 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस संबंध में पटना […]
गुप्त सूचना मिली थी कि अवध-असाम एक्सप्रेस से तस्करी कर न्यू जलपाइगुड़ी से भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट को ले जाया जा रहा है. इसकी सूचना पर सहायक आयुक्त सुरंजन विश्वास के नेतृत्व में सुपरीटेंडेंट महादेव कुमार, अभिषेक कमल, इंस्पेक्टर नरेश कुमार, नुरुल बारी, जयंत ठाकुर व हवलदार रंधीर सिंह हाजीपुर स्टेशन पहुंची. यहां इसकी जानकारी आरपीएफ इंचार्ज जीएस सिंह को दी.
मंगलवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे जैसे ही अवध-असम 15909 अप एक्सप्रेस हाजीपुर स्टेशन पर पहुंची कस्टम व आरपीएफ की टीम ने लीज वैन से ले जाये जा रहे विदेशी सिगरेट को जब्त कर लिया. मेड इन चाइना विदेशी सिगरेट को तीन बड़े पैकेट में पैक कर रखा गया था. सिगरेट के पैकेट का न्यू जलपाइगुड़ी में लोड किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement