लालगंज नगर : लालगंज थाने के वैशाली मुख्य मार्ग बाइपास स्थित सब्जी मंडी के समीप सोमवार की सुबह आठ बजे के आसपास कार से आये बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. चार राउंड फायरिंग के बाद कार सवार बदमाश मौके से भाग निकले. गोलीबारी में मंडी में सब्जी बेचने आये दो लोग जख्मी हो गये.
आनन फानन में घायलों को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोलीबारी के बाद वहां मौजूद सब्जी विक्रेता और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. सूचना पर पहुंची लालगंज थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.
अस्पताल में इलाजरत गोली के छर्रे से घायल मथुरापुर कुशदे के खरौना पंचायत वार्ड नंबर तीन के निवासी रामलाल राम व अभिषेक कुमार उर्फ लखन ने बताया कि सोमवार की सुबह तकरीबन आठ बजे रोज की तरह अपने खेत से सब्जी लेकर बाइपास स्थित सब्जी मंडी में बेचने गया था. इसी बीच एक कार पर सवार तीन-चार युवक वहां पहुंचे.
एक युवक ने चार राउंड गोली चलायी और वहां से भाग चला. गोली का छर्रा लगने से वे दोनों घायल हो गये. वहीं सब्जी मंडी बाजार के मालिक खरौना निवासी हरिमोहन सिंह ने बताया कि चार राउंड गोली चली है, लेकिन गोली चलानेवाले युवक की पहचान नहीं हो पायी है.इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
