चेहराकलां : चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी शराब व भूमाफियाओं, अपराधियों व दबंगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान प्रखंड मुख्यालय कैंपस व आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. प्रदर्शन के बाद 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
Advertisement
अपराधियों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
चेहराकलां : चेहराकलां प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी शराब व भूमाफियाओं, अपराधियों व दबंगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान प्रखंड मुख्यालय कैंपस व आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा. प्रदर्शन के बाद 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान […]
इस दौरान महुआ के कार्यपालक दंडाधिकारी पूनम खन्ना, पुलिस अंचल निरीक्षक अभय कुमार सिंह, बीडीओ अवधेश कुमार राय व कटहरा ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन प्रखंड मुख्यालय कैंपस में डटे हुए थे. गुरुवार को पूर्व निर्धारित समाजसेवी जैगम अख्तर के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. प्रदर्शनकारी मंसूरपुर हलैया गांव की एक जमीन का दाखिल खारिज कर देने तथा महुआ एसडीओ कोर्ट में मामला लंबित है.
इसके बावजूद उस जमीन पर जबरन मिट्टी भराई का कार्य कराएं जाने से आक्रोशित थे. वहीं पूर्व जिला पार्षद विद्या कुमारी राय ने कटहरा पुलिस व चेहराकलां अंचल कार्यालय के क्रिया कलापों पर कई गंभीर आरोप लगाये.
उन्होंने यहां बिचौलियों के हावी होने तथा बिना नजराना दिये कोई काम नहीं होने का आरोप लगाया.
प्रदर्शन के दौरान प्रखंड मुख्यालय पर घंटों तनातनी की स्थिति बनी रही. प्रदर्शनकारी लगातार प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement