हाजीपुर (वैशाली) : हाजीपुर-पटना मार्ग पर औद्योगिक थाने के चौरसिया चौक के समीप जय माता दी पेट्रोल पंप के कर्मियों को बंधक बना कर सोमवार की देर रात एक बजे अपराधियों ने छह लाख रुपये लूट लिये. पंप के संचालक अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात बाइक सवार दो लोग पेट्रोल लेने के बहाने पंप पर पहुंचे थे.
कार्ड से पेमेंट करने के बहाने अपराधी पंप पर ड्यूटी कर रहे नोजल मैन रामनाथ पासवान को लेकर काउंटर के समीप पहुंचे. वहां पहुंचते ही अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर रामनाथ और काउंटर पर बैठे मुसाय राय के साथ एक अन्य कर्मी को बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने काउंटर में रखे छह लाख रुपये व पंप कर्मी का मोबाइल लूट लिया. इसके बाद पिस्टल लहराते हुए बाइक से भाग निकले. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने पंप पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.