पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर नरसंढा पंचायत के बाजितपुर कर्तार गांव के गढ़की टोला में एक मंदबुद्धि युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को अरहर के खेत में फेंक दिया. मंगलवार की अहले सुबह युवक का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पातेपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
Advertisement
पातेपुर में मंदबुद्धि युवक की पीट-पीट कर हत्या
पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर नरसंढा पंचायत के बाजितपुर कर्तार गांव के गढ़की टोला में एक मंदबुद्धि युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद बदमाशों ने शव को अरहर के खेत में फेंक दिया. मंगलवार की अहले सुबह युवक का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की […]
युवक की पहचान गांव के ही रामबली सहनी के बाइस वर्षीय पुत्र बैद्यनाथ सहनी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है. बाजितपुर कर्तार गांव के गढ़की टोला मंगलवार की सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों की नजर अरहर के खेत में पड़ी लाश पर गयी.
इसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी. देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. स्थानीय मुखिया पति डॉ अमरेश ठाकुर ने इसकी सूचना पातेपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पातेपुर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव की की पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
स्थानीय मुखिया ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये उपलब्ध कराया. मृतक बैद्यनाथ छह भाइयों में सबसे छोटा था. इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. हत्यारे की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement