महनार : महनार नगर के वार्ड नं 21 जंगलिया टोला में पूर्व की रंजिश को लेकर दो पक्ष के बीच मंगलवार की सुबह हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घायलों में एक पक्ष से अमरेंद्र राय उर्फ भूषण राय है. उसे सीएचसी में इलाज के बाद सदर रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से प्रमोद पासवान, लालन पासवान, करुण पटेल, तरुण पटेल, रोहित कुमार, मुरारी पटेल,
Advertisement
पूर्व की रंजिश में हुई मारपीट, छह घायल
महनार : महनार नगर के वार्ड नं 21 जंगलिया टोला में पूर्व की रंजिश को लेकर दो पक्ष के बीच मंगलवार की सुबह हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घायलों में एक पक्ष से अमरेंद्र राय उर्फ भूषण राय है. उसे […]
अंजू देवी घायल हैं. करुण पटेल को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मालूम हो कि जंगलिया टोला में रास्ते को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. जंगलिया टोला के लोगों और करुण पटेल में हाजीपुर सिविल न्यायालय में चल रहे मामले में बिहार सरकार की ओर से करुण पटेल आदि लोगों ने गवाही दी थी. इसे लेकर दोनों पक्ष में तनाव व्याप्त था.
इस मामले में पीड़ित करुण पटेल का कहना है कि कोर्ट में गवाही देने पर उसे कोर्ट में भी धमकी दी गयी थी. इसकी शिकायत उसने सरकारी वकील से भी की थी. उसी समय से उसे लगातार धमकी दी जा रही थी और मंगलवार को आरोपितों ने रास्ते की आवाज उठाने वाले सभी लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में महनार थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
बोले राजस्व कर्मचारी
उक्त भूमि सरकारी है. कोर्ट में मामला चल रहा है. सारे कागजात सरकार के पक्ष में है. इस मामले में करुण पटेल व अन्य ने कोर्ट में सरकार की ओर से गवाही भी दी है. कुछ लोग बेवजह उक्त भूमि से होकर जाने वाले रास्ते को गैर कानूनी ढंग से अवरुद्ध करना चाहते हैं.
संजीव कुमार, राजस्व कर्मचारी, महनार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement