हाजीपुर : बुजुर्ग समाजवादी, सहकारिता के अग्रणी नेता और राज्य के पूर्व मंत्री तुलसी दास मेहता के निधन पर जिले में शोक व्याप्त हो गया. पूर्व मंत्री ने गुरुवार को अपने द्वितीय पुत्र विधायक एवं पूर्व सांसद आलोक कुमार मेहता के पटना स्थित आवास पर शाम साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली.
Advertisement
पूर्व मंत्री का कौनहारा घाट पर अंतिम संस्कार आज
हाजीपुर : बुजुर्ग समाजवादी, सहकारिता के अग्रणी नेता और राज्य के पूर्व मंत्री तुलसी दास मेहता के निधन पर जिले में शोक व्याप्त हो गया. पूर्व मंत्री ने गुरुवार को अपने द्वितीय पुत्र विधायक एवं पूर्व सांसद आलोक कुमार मेहता के पटना स्थित आवास पर शाम साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली. वैशाली जिला कुशवाहा […]
वैशाली जिला कुशवाहा संघ ने मेहता के निधन पर गहरा दु:ख जताया है. संघ के महामंत्री अनिल चंद्र कुशवाहा ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को विधानसभा तथा उसके बाद राजद के प्रदेश कार्यालय में ले जाया जायेगा. नगर के कौनहारा घाट पर तीन बजे दिन में उनका अंतिम संस्कार होगा.
इस बीच जिले के मिर्जानगर स्थित उनके पैतृक आवास और शहर के सिनेमा रोड स्थित दी वैशाली शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक परिसर में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर लाया जायेगा. पूर्व मंत्री के निधन पर राजद संघर्ष समिति के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया. केदार प्रसाद यादव, मंजू सिंह आदि ने कहा कि मेहता जी वंचित समाज के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ने वाले समाजवादी नेता थे.
शोक व्यक्त करने वालों में मनोज राय, रवींद्र गिरि, उमेश प्रधान, राजेश चंद्रवंशी समेत अन्य शामिल थे. उधर स्थानीय सर्किट हाउस में राजद के जिला सदस्यता प्रभारी विधायक भोला यादव की अध्यक्षता में शोक सभा की गयी. मौके पर सहायक सदस्यता प्रभारी फैजु रहमान फैज, जिलाध्यक्ष पंछीलाल राय, रवि कुमार चौरसिया, ई नीरज कुमार संटू, मनोज यादव, नगर अध्यक्ष सुभाष कुमार निराला समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की.
निधन पर शोकसभा, दी श्रद्धांजलि
राजापाकर : पूर्व मंत्री सह विधायक तुलसीदास मेहता के निधन पर राजद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. जनता पुस्तकालय सनीचर हाथी चौक राजापाकर के परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया. सभी लोगों ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित के साथ 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूर्व मुखिया सकलदेव प्रसाद सिंह एवं हरिशंकर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि वे पूर्व में चार बार जंदाहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे है. दो बार मंत्री भी बने. प्रथम बार सोशलिस्ट पार्टी से 1967 में विधायक हुए.
उसके बाद जनता दल के टिकट पर दो बार जंदाहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे. शोक व्यक्त करने वालों में हरिशंकर प्रसाद सिन्हा, राजदेव राय, तपसी प्रसाद सिंह, राजीव रंजन, पूर्व मुखिया सकलदेव प्रसाद सिंह, अनिल कुमार यादव, तपसी प्रसाद सिंह ,रंजन कुमार, राम प्रवेश राय, सुबोध पटेल, संत लालदास, कैलाश राय, होरिल सिंह, किशोरी सिंह, सतनारायण राय, रामएकवाल राय समेत अन्य लोग शामिल थे.
मेहता की छवि समाजवादी नेता के रूप में थी चर्चित
सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र में पूर्व मंत्री समाजवादी नेता तुलसीदास मेहता का निधन की खबर सुनते ही प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. महनार विधानसभा में मुनेश्वर प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री एवं जंदाहा विधानसभा में तुलसीदास मेहता की छवि समाजवादी नेता के रूप में चर्चित थी.
शोक व्यक्त करने वालों में राजद के वरिष्ठ नेता मदन राय, पूर्व राजद अध्यक्ष सुरेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद उपेंद्र, मुखिया पिंकी देवी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह समेत अन्य शामिल थे.
महुआ नगर. बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे तुलसीदास मेहता का वैशाली जिले में शिक्षा जगत में भी अमूल्य योगदान था. उक्त बातें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के वैशाली जिलाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कही.
श्री सिंह ने बताया कि जंदाहा के समता कॉलेज, महनार के गर्ल्स हाईस्कूल एवं महुआ के मिर्जानगर हाईस्कूल सहित कई अन्य शिक्षण संस्थानों के स्थापना में पूर्व मंत्री का अमूल्य योगदान था. मौके पर शिक्षक सत्येंद्र कुमार, समाजसेवी हसनपुर ओस्ती संजय कुमार, जाप के रमण आजाद, विक्की सिंह, टंटू सिंह, समाजसेवी सिंघाड़ा सरोज कुमार सिंह उर्फ लाला सिंह, संजय कुमार मुन्ना आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement