17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप कर्मियों की हड़ताल समाप्त शहर में सफाई कार्य हुआ शुरू

हाजीपुर : विभिन्न मांगों को लेकर पांच सितंबर से जारी नगर पर्षद के सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त होते ही हाजीपुर शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य तेजी से शुरू हो गया. मुहर्रम को लेकर सुबह से नगर पर्षद के सफाई कर्मचारी ट्रैक्टर, पे लोडर, जेसीबी व अन्य सफाई उपकरणों के साथ शहर के विभिन्न वार्डों […]

हाजीपुर : विभिन्न मांगों को लेकर पांच सितंबर से जारी नगर पर्षद के सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त होते ही हाजीपुर शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य तेजी से शुरू हो गया. मुहर्रम को लेकर सुबह से नगर पर्षद के सफाई कर्मचारी ट्रैक्टर, पे लोडर, जेसीबी व अन्य सफाई उपकरणों के साथ शहर के विभिन्न वार्डों से कचरा उठाव का कार्य शुरू किया गया. सफाई कार्य शुरू होते ही हाजीपुर नगर पर्षद की उपसभापति रमा निषाद निरीक्षण करने पहुंच गयीं.

हड़ताल के दौरान वार्ड नंबर 36 में आधी सड़क पर कूड़े-कचरे का ढेर जमा होने से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद उपसभापति पार्षदों के साथ वहां पहुंचीं और सड़क से कूड़े-कचरे के ढेर को साफ कराया.
एनजीओ व नगर पर्षद के सफाईकर्मियों के साथ उपसभापति ने शहर के विभिन्न मोहल्लों के साथ ताजिया जुलूस के लिए निर्धारित मार्गों की विशेष रूप से सफाई करायी. साथ ही उन्होंने सफाईकर्मियों व एजीओ सफाई कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश भी दिया. साथ ही मुहर्रम के दौरान आने-जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा.
उपसभापति ने बताया कि सफाईकर्मियों व एनजीओ को बेहतर ढंग से कूड़े-कचरे का उठाव व सफाई कराने का निर्देश दिया गया है. वे समय-समय पर खुद भी सफाई कार्य का औचक निरीक्षण करेंगी. इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद जावेद अंसारी, अवधेश राय, बिजली भगत, सरस्वती देवी, प्रतिनिधि वर्मा राय, अर्जुन राम, शंभु साह, मनोज राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें