Advertisement
फुटपाथी विक्रेताओं ने थाने पर किया प्रदर्शन शहर में जुलूस की शक्ल में बंद करायीं दुकानें
हाजीपुर : जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पर्षद द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ शहर के फुटपाथ दुकानदार मंगलवार को सड़क पर उतर गये. आक्रोशित फुटपाथी दुकानदारों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए दुकानें बंद करायीं और जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सदर एसडीओ संदीप […]
हाजीपुर : जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पर्षद द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ शहर के फुटपाथ दुकानदार मंगलवार को सड़क पर उतर गये. आक्रोशित फुटपाथी दुकानदारों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए दुकानें बंद करायीं और जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी से वार्ता की.
फुटपाथी प्रतिनिधियों को एसडीओ ने साफ कहा कि राजेंद्र चौक, कचहरी रोड, गांधी चौक से बुद्धमूर्ति चौक के बीच और इधर गांधी चौक से समाहरणालय गेट तक कोई भी ठेला नहीं लगाना है. इस आदेश को मानने को फुटपाथ विक्रेता तैयार नहीं हैं. एसडीओ के साथ वार्ता के बाद फुटपाथ दुकानदार फिर जुलूस की शक्ल में निकल पड़े और नगर थाने पर पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने थाने के समक्ष हल्ला-हंगामा भी किया.
पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया. इसके बाद थाने पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्द्धन, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ कृष्ण कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के साथ फुटपाथ विक्रेताओं के प्रतिनिधिमंडल की बात हुई.
यहां भी नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने न्यायालय और सरकार के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि उक्त स्थानों पर ठेला-गुमटी नहीं लगाने की हिदायत दी. वहीं फुटपाथ विक्रेता बुद्धमूर्ति चौक और राजेंद्र चौक पर दोनों तरफ तथा कचहरी रोड में एक तरफ दुकान लगाने की मांग पर अड़े थे.
कॉलेज से कोनहारा घाट तक लगेंगी दुकानें : फुटपाथ दुकानदारों को अपनी दुकानें लगाने के लिए स्थानीय वैशाली महिला महाविद्यालय के सामने से लेकर नखास चौक होते हुए कोनहारा घाट तक के रोड को चिह्नित कर इस मार्ग में दोनों तरफ दुकानें लगाने को कहा गया है.
भिक्षाटन कार्यक्रम चलाया : फुटपाथियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शहर में भिक्षाटन किया. गुदरी बाजार से समाहरणालय तक कार्यक्रम चलाने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी से आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई. प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना पटेल, अनिल साह, संजय साह, मो नाजिम, नागेंद्र शर्मा, मो सज्जाद एवं अनिल सिंह शामिल थे.
एसडीओ को सौंपे गये ज्ञापन में अविलंब वेंडिंग जोन बनाकर वेंडरों को आवंटित करने, ऐसा होने तक शहर के अनवरपुर चौक से राजेंद्र चौक, गांधी चौक के बीच शाम पांच बजे से 10 बजे रात तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और इस अवधि में सड़क की दोनों ओर फुटपाथ दुकानें सजाने की मांग शामिल थी.
क्या कहते हैं फुटपाथ विक्रेता
30 साल से राजेंद्र चौक पर रेडीमेड कपड़े की दुकान लगाकर जीविका चला रहे हैं. कोनहारा रोड में भला रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी करने कितने लोग जायेंगे.
संजय साह, फुटपाथ दुकानदार
राजेंद्र चौक से कचहरी रोड में सात फुट का नाला है. आगे से तीन फुट छोड़ कर पीछे चार फुट में दुकान लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए.
नागेंद्र शर्मा, अध्यक्ष, एकता फुटपाथ दुकानदार समिति
शहर में वेंडिंग जोन का निर्माण होने तक पूर्व से लगायी जा रही दुकानों को उजाड़ा नहीं जाये. प्रशासन द्वारा जो स्थान चिह्नित किये गये हैं, वे पूर्व से ही अतिक्रमित हैं. .
सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष, असंगठित कामगार महासंघ
फुटपाथ विक्रेताओं को कानूनी तौर पर जीविका का संरक्षण प्राप्त है. इसलिए हमें उजाड़ा नहीं जा सकता. हम अपनी रोजी-रोटी की लड़ाई को जारी रखेंगे.
अनिल साह, सदस्य, नगर विक्रय समिति
नगर की इन जगहों पर नहीं लगेंगी दुकानें
नगर के बुद्ध मूर्ति चौक से गांधी चौक
गांधी चौक से समाहरणालय गेट
राजेंद्र चौक से कचहरी रोड
इन स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement