करपी : थाना मुख्यालय के समीप सोमवार की मध्य रात्रि दो गुटों की हिंसक झड़प में गोलीबारी हुई है. ग्रामीणों ने 15 -20 राउंड फायरिंग होने की बात कह रही है तो पुलिस दो -तीन राउंड की. स्थानीय ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना करपी थाने के पुलिस पदाधिकारियों को दी, तो पुलिस पदाधिकारियों ने संज्ञान लेना उचित नहीं समझा, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना मुख्यालय के गेट पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मंटू मल्होत्रा व खेमस नेता उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में मध्य रात्रि में ही धरना पर बैठ गये. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशिभूषण सिंह थाना मुख्यालय पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया.
Advertisement
दो गुटों में हिंसक झड़प
करपी : थाना मुख्यालय के समीप सोमवार की मध्य रात्रि दो गुटों की हिंसक झड़प में गोलीबारी हुई है. ग्रामीणों ने 15 -20 राउंड फायरिंग होने की बात कह रही है तो पुलिस दो -तीन राउंड की. स्थानीय ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना करपी थाने के पुलिस पदाधिकारियों को दी, तो पुलिस पदाधिकारियों ने संज्ञान […]
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि कुछ लोग आपस में छोटी -मोटी बात को लेकर झगड़ा करने लगे, परंतु बात धीरे-धीरे बढ़ती चली गयी, जिसके बाद खटीक डोम ने दूसरे गुट के सोनू कुमार को लाठी-डंडों से प्रहार करना शुरू कर दिया.
स्थानीय ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो खटीक डोम हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकला. डीएसपी ने बताया कि मामूली कहा-सुनी को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी, परंतु स्थानीय पुलिसकर्मियों के द्वारा इसमें लापरवाही बरती गयी है.
डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया गया. घायल सोनू कुमार के बयान पर खटकी डोम समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएसपी ने बताया कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. उन्होंने बताया कि नामजद प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
उधर धरना पर बैठे लोगों ने बताया कि सोमवार की देर शाम बस स्टैंड निवासी सोनू कुमार उच्च विद्यालय के निकट सड़क किनारे बाइक खड़ी कर अंडे खा रहा था, तभी स्थानी निवासी खटकी डोम बोला कि मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ा किया है और डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया. जख्मी घर गया और परिजनों के साथ इसकी शिकायत थाना में करने जा रहा था. जैसे ही पुरानी थाना के निकट पहुंचा खटकी डोम अपने साथियों के साथ थाना में जाने से रोकने लगा व उनलोगों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा और हवाई फायरिंग करने लगा.
जख्मी परिजनों के अनुसार 15- 20 राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है. जब इनलोग दर्जनो की संख्या में थाना में शिकायत करने गये तो प्रभारी थानाप्रभारी के द्वारा संज्ञान नहीं लिए जाने पर मध्य रात्रि में ही थाना गेट पर दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष धरना पर बैठ गये. लगभग रात 1 बजे डीएसपी थाना पहुंच धरना पर बैठे लोगों को उचित कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया तब लोगों ने धरना समाप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement