Advertisement
दोहरेे हत्याकांड का खुलासा, पांच धराये
हाजीपुर/महुआ नगर : जिले में दोहरा हत्याकांड का केस का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल पांच अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों को पास से एक पिस्टल, दो गोली के साथ-साथ हत्या प्रयोग की गयी बाइक भी बरामद कर लिया गया. सोमवार को महुआ एसडीपीओ नुरूल हक ने प्रेसवार्ता के दौरान […]
हाजीपुर/महुआ नगर : जिले में दोहरा हत्याकांड का केस का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल पांच अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों को पास से एक पिस्टल, दो गोली के साथ-साथ हत्या प्रयोग की गयी बाइक भी बरामद कर लिया गया.
सोमवार को महुआ एसडीपीओ नुरूल हक ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बीते 20 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मोहल्ले निवासी सुनील राय की जंदाहा थाना क्षेत्र के बहसी चौक के समीप देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
वहीं दूसरी ओर गोरौल थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा डॉ यूनिस की हत्या कर दी गयी थी. हत्या की घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
गोरौल थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की गोरौल थाना क्षेत्र इस्माइलपुर गांव के समीप से शनिवार की देर शाम अपराध की योजना बनाने के लिए कुछ लोग जुटे है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर एक को गिरफ्तार कर लिया. जब कि अन्य लोग अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकले. पकडें गये युवक तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल व दो गोली बरामद किया गया.
पकड़ा गया युवक नीशू कुमार उर्फ ननकी गोरौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. डॉ यूनिस की हत्या मामले में नीशू कुमार उर्फ ननकी लाइनर का काम किया था. पकड़े गये बदमाश को थाना लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने डॉ यूनिस हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
पकड़े अपराधी की निशानदेही पर हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर जंदाहा थाना क्षेत्र के अपराध की योजना बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया था. पकड़े गये लोगों में अभिषेक कुमार, मुन्ना कुमार सहित एक महिला को गिरफ्तार किया गया.
रुपये के लिए डॉ यूनिस की हुई थी हत्या
पकड़ा गया नीशू कुमार उर्फ ननकी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया की रुपये के लिए डॉ यूनिस हत्या की गयी थी. घटना को पांच लोगों ने मिल कर अंजाम दिया था. डॉ यूनिस ने कुछ दिनों पहले एक जमीन रजिस्ट्री करायी थी.
जिसके एवज में उन्होंने कुछ रुपये पहले ही जमीन मालिक को दे दिया था,बाकी लगभग पांच लाख रुपये जमीन मालिक को देना था. घटना के दिन ही रुपये देने जाने वाले थे. इसकी जानकारी अपराधियों को मिल गयी थी. लूट की घटना को अंजाम देने के लिए डॉ यूनिस की हत्या कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement