हाजीपुर/वैशाली : वैशाली थाने के दाउदनगर माली टोला में बीते बुधवार की सुबह एसिड अटैक में जख्मी लोगों के इलाज में बड़ी लापरवाही की बात सामने आयी है. गुरुवार की सुबह दस बजे पीड़ितों व ग्रामीणों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग को केशापुर के समीप जाम कर दिया.
Advertisement
एसिड अटैक पीड़ितों व लाेगों ने जाम की सड़क
हाजीपुर/वैशाली : वैशाली थाने के दाउदनगर माली टोला में बीते बुधवार की सुबह एसिड अटैक में जख्मी लोगों के इलाज में बड़ी लापरवाही की बात सामने आयी है. गुरुवार की सुबह दस बजे पीड़ितों व ग्रामीणों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग को केशापुर के समीप जाम कर दिया. […]
आक्रोशित लोग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. एसिड अटैक पीड़ितों व ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा सकते में आ गया. इसकी सूचना पर कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गये.
सूचना पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार राय ने बेहतर इलाज का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया. मामला शांत होने के बाद सभी पीड़ितों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. सड़क जाम कर रहे महेंद्र सिंह, दिनेश साह, रामेश्वर साह, संजय कुमार, चंदन कुमार, रामचंद्र महतो, एसिड अटैक से जख्मी चंद्रकला देवी, देवेंद्र भगत, अनिल भगत, रविंद्र भगत आदि का आरोप था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के नाम पर एक-एक इंजेक्शन व एक-एक टेबलेट देकर देर शाम उन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि वापस घर लौटने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराया गया.
किसी तरह चंदा इकट्ठा कर वे सभी वापस लौटे. सड़क जाम की सूचना पर जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष मेवालाल राय ने मौके पर पहुंच कर सिविल सर्जन को मोबाइल पर इसकी सूचना दी. सीएस ने पीड़ितों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. वहीं सूचना पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी को समझा कर शांत कराया.
सदर अस्पताल में दुबारा शुरू हुआ इलाज : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराने के बाद पीड़ितों को बेहतर इलाज का आश्वासन देकर सभी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा.
पीड़ितों के सदर अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी वार्ड में गहमा-गहमी बढ़ गयी. डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी इलाज में जुट गये. जदयू नेता सिद्धार्थ पटेल ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ितों का हाल जान व डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली.
एसिड अटैक के पांच आरोपित भेजे गये जेल : वैशाली थाने के दाउदनगर माली टोला में बीते बुधवार की सुबह एसिड से हमला कर 14 लोगों को जख्मी करने के मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया.
पुलिस ने गुरुवार को प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, अमोद कुमार, लखिंद्र शर्मा, बलिंद्र शर्मा को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मंजर आलम ने बताया कि जेल भेजे गये लखिंद्र साह एवं बलिंद्र साह पूर्व में इसी गांव के संजीव कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में भी आरोपित है.
एसिड पीड़ित परिवारों को मिलेगी सहायता
वैशाली के दाउदनगर एसिड अटैक की हुई घटना को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने काफी गंभीरता से लिया है. प्राधिकार के सचिव रचना राज ने आज अस्पताल जाकर पीड़ित लोगों से मुलाकात की तथा उन्होंने तत्काल प्राधिकार की ओर से एक पैनल अधिवक्ता कानूनी सहायता प्रदान करने हेतु उन्हें प्रदान किया गया.
साथ ही साथ उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि पीड़ितों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अंदर प्रत्येक पीड़ित को ₹100000 विक्टिम कंपनसेशन एक्ट के तहत प्रदान किया जाएगा.
एसिड अटैक में 14 लोग हुए थे जख्मी
वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर माली टोला में छेड़खानी का विरोध करने पर बीते बुधवार की सुबह दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष की ओर से एसिड से हमला किया गया था. इसमें 14 लोग जख्मी हो गये थे.
एसिड से झुलसी चंद्रकला देवी, मनोज भगत, देवेंद्र भगत, जय प्रकाश सिंह, रविंद्र भगत, रूपा कुमारी, अनिल भगत, गुड़िया देवी, अर्जुन कुमार, अशोक कुमार, महेश कुमार, दिनेश साह, पिंटू भगत, रामानंद भगत, नंद किशोर सिंह, रौशन कुमार आदि को इलाज के लिए वैशाली पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement