पातेपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन परिसर में विद्युत विभाग द्वारा धांधली व अनियमितता के खिलाफ 11 सूत्री मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल के चौथे दिन जाप के जिला प्रधान महासचिव शिव नाथ यादव के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जपा के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह पहुंच धरना में भाग लिया. धरना को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने कहा कि बिहार सरकार गरीब गुरबों की आवाज को दबाना चाहती है.
Advertisement
जेइ के खिलाफ जाप का अनिश्चितकालीन धरना
पातेपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन परिसर में विद्युत विभाग द्वारा धांधली व अनियमितता के खिलाफ 11 सूत्री मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. हड़ताल के चौथे दिन जाप के जिला प्रधान महासचिव शिव नाथ यादव के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जपा के […]
उन्होंने कहा कि जब तक पातेपुर में जले ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जाता, छोटे ट्रांसफर्मर को बदलकर बड़ा 63 केवी का नहीं लगाया जाता, बीपीएल धारकों को मुफ्त में मीटर नहीं लगाया जाता, बिजली बिल में गलत बिलिंग का सुधार नहीं हो जाता, घूसखोरी बंद नहीं हो जाता हमारा अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा.
धरना सभा को प्रधान महासचिव शिवनाथ यादव, प्रदेश महासचिव आनंद देव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष, राजीव रंजन, दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमण आजाद, युवा परिसद जिलाध्यक्ष सुनील राय, प्रखंड अध्यक्ष राकेश साह, देवानंद महतो, समाजिक कार्यकर्ता राजू कुमार उर्फ गौतम, नजन जागरण के प्रदेश संयुक्त सचिव, अजय सहनी, जितेंद्र यादव, विंदा देवी, कुसमी देवी, रंजू देवी, शैली देवी, राज कुमारी देवी, मो इरफान, विभा देवी, रवींद्र राय, अनिल राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement