हथुआ : ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी व छठिहार महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय कृष्णलीला का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार की रात कृष्णलीला में कारावास में बंद देवकी के गर्भ से श्री कृष्ण का जन्म हुआ. कंस ने वासुदेव व देवकी के सात संतानों को मार दिया था, लेकिन जब आठवीं संतान को मारने गया, तो कंस की आंखों के आगे अंधेरा छा गया और विष्णु ने श्री कृष्ण का अवतार लिया. बुधवार की रात कंस के वध के साथ कृष्ण लीला का समापन हो गया.
Advertisement
गोपाल मंदिर : कृष्णलीला में कंस का हुआ वध
हथुआ : ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी व छठिहार महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय कृष्णलीला का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार की रात कृष्णलीला में कारावास में बंद देवकी के गर्भ से श्री कृष्ण का जन्म हुआ. कंस ने वासुदेव व देवकी के सात संतानों को मार दिया था, लेकिन जब आठवीं […]
मौके पर हथुआ महाराज मृगेंद्र प्रताप साही, महारानी पूनम साही, युवराज कौस्तुब मणि प्रताप साही, युवरानी विदिशा साही, प्रिंसेज हिमांगी व मृगांगी ने श्री कृष्ण जन्म की प्रस्तुति पर कलाकारों को बधाई देकर हौसला बढ़ाया. पटना के इंडिजेनश नोशन एंड डिस्कवरी ऑफ इंनहेरिट आर्ट पटना के कलाकार निर्देशक उदय सिंह व लेखिका अनिता कुमारी के नेतृत्व में श्री कृष्ण की लीला का जीवंत प्रस्तुति कर रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर हथुआ गोपाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.
गोपाल मंदिर में धूमधाम से आज मनाया जायेगा छठिहार महोत्सव
गुरुवार की संध्या में आयोजित होने वाले पारंपरिक छठिहार महोत्सव को लेकर गोपाल मंदिर व संपूर्ण परिसर को सजाया गया है. मंदिर के चारों तरफ फूल-पत्ती एवं डिजिटल लाइटिंग लगायी गयी है. मुख्य द्वार को फूल से दुल्हन की तरह सजाया गया है.
महोत्सव में इंपीरियल ग्रुप के स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम का संपूर्ण लाइव कैमरा व ड्रोन कैमरा से किया जायेगा. इसके लिए मंदिर परिसर में कई जगहों पर प्रोजेक्टर लगाये जायेंगे. इस मौके पर हथुआ के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित सीवान, गोपालगंज व यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे.
ये लोग संभालेंगे व्यवस्था : विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर व चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा, मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. हथुआ राज के इस्टेट मैनेजर एसएन शाही, इंपीरियल स्कूल के डायरेक्टर संजय कुंवर, मंदिर प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह, मुख्य पुजारी आशुतोष तिवारी, दीपक कुमार, अमित सिंह, प्रशांत सिंह, अतुल राय, संजय ठाकुर, रंजीत कुमार आदि व्यवस्था में लगे हैं.
अरे रे मेरी जान है राधा, तेरे पे कुर्बान…
पंचदेवरी . प्रखंड के गहनी गोलक धाम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 23 अगस्त से चल रहे झूलन समारोह में मंगलवार की रात कलाकरों ने समां बांध दिया. कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत व भजन प्रस्तुत किये गये. ‘अरे रे मेरी जान है राधा, तेरे पे कुर्बान मैं राधा. सपनों में रात आया मुरलीवाला री. एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा’ आदि गीतों पर दर्शक झूम उठे.
भजन गायन कार्यक्रम के बाद कलाकारों ने भगवान की लीला का मंचन किया. भगवान श्रीकृष्ण गोकुल में अपने बाल रूप में किस तरह नंद बाबा, माता यशोदा व गोपियों के साथ क्रीड़ा करते हैं, इसका जीवंत रूप कलाकारों ने मंच से प्रस्तुत किया. भगवान की बाल लीला को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. श्रीकृष्ण के साथ राधा की बाल लीला का मंचन भी किया गया.
इससे पहले कार्यक्रम के आयोजक संत ललित गोविंद दास ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा सुनायी. उन्होंने कहा कि कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है. वृंदावन के संतों ने नगर संकीर्तन भी कराया. मौके पर पूर्व बीडीसी दशरथ मद्धेशिया, शंकर भगत, अमरनाथ सिंह, पिंटू सिंह, भोजनारायन सिंह, सुभाष सिंह, बृज किशोर दुबे, सत्येंद्र राय, जयश्री सिंह, रामचंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, डॉ सुभाष पड़ित, संजीव दुबे, पूर्व मुखिया स्वामीनाथ भगत, अमलेश सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement