19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटका फोड़ प्रतियोगिता में इमिलियां की टीम ने मारी बाजी

बरौली : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और जन्मोत्सव के बाद श्रीकृष्ण का छठियार कोटवां गांव के श्रीराम जानकी मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रशिक्षु उपसमाहर्ता और फिलहाल में बरौली की बीडीओ और सीओ पूजा प्रीतम, जिला पार्षद राजू सिंह, भाजपा नेता चितलाल प्रसाद, कांग्रेस नेता उपेंद्र तिवारी ने दीप जलाकर किया. […]

बरौली : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और जन्मोत्सव के बाद श्रीकृष्ण का छठियार कोटवां गांव के श्रीराम जानकी मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रशिक्षु उपसमाहर्ता और फिलहाल में बरौली की बीडीओ और सीओ पूजा प्रीतम, जिला पार्षद राजू सिंह, भाजपा नेता चितलाल प्रसाद, कांग्रेस नेता उपेंद्र तिवारी ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम की शुरुआत में गौ पूजा की गयी.

इस अवसर पर पूरा क्षेत्र राधे-राधे के नारों से गूंजता रहा. गौ पूजा के बाद इमिलियां और कोटवां की टीमों के बीच मटका फोड़ मुकाबला हुआ. मटका जमीन से करीब 32 फुट की ऊंचाई पर रस्सी से बंधा था. दोनों टीमों के खिलाड़ी बारी-बारी से फोड़ने की कोशिश कर रहे थे.
दोनों टीमें चार बार असफल हुईं, लेकिन पांचवीं बार में इमिलियां के युवा मटका फोड़ने में कामयाब रहे. खेल समिति ने इमिलियां की टीम को 21 सौ रुपये का इनाम दिया. वहीं, रनर टीम को 15 सौ रुपये पुरस्कार दिये गये. मटका फोड़ प्रतियोगिता के बाद कबड्डी रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें भैंसहीं, भटवलिया, धर्मपरसा व बरौली की टीमों ने भाग लिया. खेल समाप्ति के बाद भगवान श्रीकृष्ण के छठियार का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा.
छठियार में कोटवां, सिसई, रतनसराय, भड़कुईयां, कलकलहां, देवापुर, प्यारेपुर सहित अन्य कई गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्व श्रीराम सेना के सत्यम द्विवेदी, विनोद योगी, कंचन सिंह, चुनमुन तिवारी, सनी यादव, पप्पू यादव, अंकित यादव, आलोक यादव, अशोक यादव, रामनारायण दास आदि जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें