हाजीपुर/पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव में रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से गाड़ा गांव निवासी 58 वर्षीय जनक सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं इस घटना में उनका पुत्र चंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Advertisement
सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र जख्मी
हाजीपुर/पातेपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा गांव में रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से गाड़ा गांव निवासी 58 वर्षीय जनक सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं इस घटना में उनका पुत्र चंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों की मदद से […]
यह घटना तब घटी जब रविवार की रात दोनों पिता पुत्र गाड़ा शिव मंदिर से प्रसाद लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. थे. इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह छह बजे महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग को गाड़ा गांव के समीप जाम कर दिया. डभैच्छ पंचायत के मुखिया पति देवेंद्र राय ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत, बीडीओ डॉ संदीप कुमार, एएसआई शंभु शरण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी मौके पर सीओ को बुलाने व चार लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गये.
मुखिया ने जब इस संबंध में सीओ से बात की तो उन्होंने परीक्षा ड्यूटी में होने का हवाला देकर मौके पर आने पर असमर्थता जाहिर की. उन्होंने मुखिया से जाम समाप्त कराने व एक सप्ताह के अंदर पीड़ित को मुआवजा दिलाने की बात कही, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने. इसके बाद इसकी सूचना विधायक प्रेमा चौधरी को दी गयी.
सूचना पर पहुंची विधायक ने जब सीओ से बात की तो उन्होंने विधायक को भी वहीं बात बतायी जो उन्होंने मुखिया से कहा था. इसके बाद विधायक भी आक्रोशित लोगों के साथ जामस्थल पर बैठ गयीं. लगभग आठ घंटे बाद साढ़े तीन बजे के करीब सीओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.
उन्होंने लोगों को बताया कि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ घटना की रिपोर्ट में जिला मुख्यालय को नहीं की जायेगी तबतक मुआवजा नहीं मिलेगा. लोगों का आक्रोश शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी अनरसा देवी ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement