हाजीपुर : हाजीपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद के चुनाव में अब चंद घंटे शेष बचे है. चंद घंटे बाद ही इसका फैसला हो जायेगा कि मुख्य पार्षद का ताज किसके सिर सजता है. मुख्य पार्षद सीट पर जीत को लेकर सत्तापक्ष पूरी तरह से आश्वास्त दिख रहा है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि संभवत: मुख्य पार्षद की सीट के निर्विरोध चुनाव संपन्न होगा.
Advertisement
हाजीपुर नप के मुख्य पार्षद का चुनाव आज
हाजीपुर : हाजीपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद के चुनाव में अब चंद घंटे शेष बचे है. चंद घंटे बाद ही इसका फैसला हो जायेगा कि मुख्य पार्षद का ताज किसके सिर सजता है. मुख्य पार्षद सीट पर जीत को लेकर सत्तापक्ष पूरी तरह से आश्वास्त दिख रहा है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है […]
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हाजीपुर नगर परिषद के रिक्त पड़े पद के लिए चुनाव होना है. 39 पार्षदों को पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दी जा चुकी है.
मालूम हो कि बीते 28 जून को अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान मुख्य पार्षद संगीता कुमारी कुमारी अपनी कुर्सी बचाने में असफल रही थी. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद गुप्त मतदान में 38 वार्ड पार्षदों ने भाग लिया था. 23 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में व 15 ने विरोध में मतदान किया था.
वहीं उप मुख्य पार्षद रमा निषाद के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हुए चर्चा के बाद मतदान प्रक्रिया में 20 पार्षदों ने भाग लिया था. 19 ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में व विरोध में एक पार्षद ने मतदान किया था. इस तरह उप मुख्य पार्षद रमा निषाद अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहीं थी.
सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगा चुनाव
हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धार्थ हर्षवर्द्धन ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 23 जुलाई की सुबह 11 बजे चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. सभी पार्षदों को पत्र के माध्यम से इसकी सूचना दी जा चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डीएम राजीव रौशन ने महुआ के डीसीएलआर कुमार रविंद्र को निर्वाची पदाधिकारी तथा एडीएम जितेंद्र कुमार साह को आब्जॉर्बर बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement