14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग से शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभ

हाजीपुर : डा सीवी रमण विश्वविद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पांचवां योग शिविर का आयोजन किया. जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरके पांडे, प्रतिकुलपति डॉ बसंत कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ सीतेश कुमार सिन्हा, डॉ ब्रिजेश सिंह के साथ साथ विश्वविद्यालय एवं पटना साहिब टेक्निकल कैम्पस के सभी विभागध्यक्ष, शिक्षक कर्मी व […]

हाजीपुर : डा सीवी रमण विश्वविद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पांचवां योग शिविर का आयोजन किया. जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरके पांडे, प्रतिकुलपति डॉ बसंत कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ सीतेश कुमार सिन्हा, डॉ ब्रिजेश सिंह के साथ साथ विश्वविद्यालय एवं पटना साहिब टेक्निकल कैम्पस के सभी विभागध्यक्ष, शिक्षक कर्मी व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कुलपति ने शिविर में उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया.

साथ ही उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ होता है. इसलिए आज हर व्यक्ति को योग अवश्य करना चाहिए. योग करने से हर इंसान के शरीर को तरह तरह की बीमारियों से लड़ने की शक्ति भी प्राप्त होती है. योग ना केवल इंसान को शारीरिक मजबूती प्रदान करता है बल्कि मानसिक शक्ति भी प्राप्त होती है.
विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया योगाभ्यास: चेहराकलां. पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न जगहों पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया है. जिनमें भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों के अलावे छात्र छात्राओं ने सहभागिता निभायी.
बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुशवाहा, हिंदूवीर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद झा, सोशल मीडिया प्रमुख रविचंद्र राय, अमित कुमार यादव, सतीशचंद्र पाल, महेश पासवान, बसंत सहनी, अखिलेश कुमार, राकेश, पिंटू, चंदेश्वर, राजन, विकास, चंदन समेत अन्य ने योगाभ्यास किया. वहीं दूसरी ओर सेहान में स्थित विष्णु मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर भारती के नेतृत्व में धीरज गुप्ता, लालबाबु सहनी, रामनाथ शर्मा, मुखिया ब्रजेश कुमार, संजीव राय व टुनटुन सिंह योगाभ्यास में शामिल हुए.
योग दिवस पर गोशाला में कार्यक्रम
हाजीपुर. अन्तरराषट्रीय योग दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार की ओर से नगर स्थित गोशाला परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रीय मानक के आलोक में यौगिक क्रियाएं संपन्न की गयीं. योग प्रशिक्षक लालबाबू सिंह एवं शीला चौधरी ने योगाभ्यास कराया.
मौके पर गायत्री परिवार के हरिनाथ गांधी ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को भारतीय संस्कृति का विस्तार बताया. कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से हुई. मौके पर शशिभूषण गुप्ता, डा एसके सज्जन, राजीव पांडेय, पंकज कुमार, नवीन कुमार, प्रो ब्रजकिशोर सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें