24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट वेव से फिर छह लोगों की गयी जान, सभी निजी व सरकारी स्कूल-कॉलेज 25 तक बंद

हाजीपुर :भीषण गर्मी का सितम और हीट वेव अब जानलेवा साबित होने लगा है. मंगलवार को फिर छह लोगों की मौत होने की खबर है़ इस प्रकार पिछले 48 घंटे के दौरान हीट वेव से कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है. डीएम ने जिले में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक […]

हाजीपुर :भीषण गर्मी का सितम और हीट वेव अब जानलेवा साबित होने लगा है. मंगलवार को फिर छह लोगों की मौत होने की खबर है़ इस प्रकार पिछले 48 घंटे के दौरान हीट वेव से कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है. डीएम ने जिले में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए धारा 144 लगा दी है.

साथ ही जिले के सभी शिक्षण संस्थान सरकारी-गैरसरकारी कॉलेज, स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों को 25 जून तक बंद रखने का आदेश भी जारी किया गया है. महनार और जंदाहा में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हीट वेव से हो गयी. हालांकि महनार में महिलाओं की मौत हीट वेव से होने की पुष्टि नहीं हो सकी है. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव का दाह-संस्कार कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर पुलिस लाइन जाने के क्रम में लू लगने से एक हवलदार की मौत हो गयी. मृतक ब्रजनंदन सिंह औरंगाबाद जिले के रफीगंज के रहनेवाले थे. वे हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में गार्ड के पद पर थे. महनार नगर के वार्ड नंबर दस के सिनेमा रोड निवासी अर्जून दास की 42 वर्षीया पत्नी प्रेमी देवी सोमवार की रात में खाना खाकर सोयी थी. सुबह जब घर वाले उसे उठाने गये तो उसकी मौत हो चुकी थी.
परिजनों के अनुसार सोमवार को उसे लू लग गया था. परिजन उसे लेकर सीएचसी गये थे, लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से उसका इलाज नहीं हो सका था. परिजनों ने मौत की सूचना प्रशासन को दी. प्रशासन ने जब पोस्टमार्टम कराने को कहा तो बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजनों ने दाह-संस्कार कर दिया.
वहीं महनार नगर के कांग्रेस मोहल्ले में 90 वर्षीया सतिया देवी की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार वह दो दिनों से बुखार से पीड़ित थी और स्थानीय स्तर पर उसका इलाज चल रहा था. इधर जंदाहा प्रखंड क्षेत्र की बिजौली में 20 वर्षीय पुत्र लाला कुमार की मौत लू लगने से हो गयी. समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि लाला कुमार की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गयी थी.
ग्रामीण चिकित्सक से उसका इलाज कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मालूम हो कि पिछले एक हफ्ते से जारी भीषण गर्मी ने आम लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी बेहाल कर रखा है. सुबह आठ बजे से ही आसमान आग उगलने लग रहा है. दोपहर होते-होते गर्मी अपने पूरे परवान पर पहुंच जाती है.
रही-सही कसर गर्म हवा के थपेड़े पूरी कर दे रहे हैं. लोग अपने घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. बाजार व प्रमुख चौक-चौराहे पर भी दिन में सन्नाटा सा पसरा रह रहा है. दोपहर में तो मुख्य सड़कों पर भी सन्नाटा छा जा रहा है. मंगलवार को सूरज की तपिश में थोड़ी कमी दिखी. अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया.
24 घंटे में लू ने ली दो की जान : राघोपुर/प्रेमराज. जिले में मंगलवार की सुबह राघोपुर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के 62 वर्षीय जय बल्ली ठाकुर की मौत हो गयी. मृतक के पुत्र संतोष ठाकुर ने बताया कि सोमवार को उसके पिता गांव में कुछ काम से गये थे. दोपहर में लौटने के बाद तबीयत बिगड़ गयी.
गांव की दुकान से दवा लाकर दी गयी, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ और मंगलवार की सुबह मौत हो गयी. मुखिया विनय भूषण उर्फ मंटू यादव ने बताया कि इसकी सूचना देने के लिए सीओ को कॉल किया तो उनका फोन स्विच ऑफ था. अंचल नाजिर के फोन पर रिंग तो हुई, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया.
वहीं गोरौल प्रखंड के प्रेमराज गांव के रामानंद सिंह की मौत भी लू लगने से हो गयी. परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह से वे सारण जिले के मुसहरी गांव अपनी बेटी के जा रहे थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. परिजन उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, प्राथमिक उपचार के बाद वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.
मालूम हो कि बीते सोमवार को बिदुपुर थाना क्षेत्र की खानपुर पकड़ी पंचायत के खजबत्ती गांव में सोमवार को आम के बगीचे में बैठकर तार का फल खा रहे दिनेश साह के 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की लू लग लगने से मौत हो गयी थी. वहीं राघोपुर के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में लू लगने से 58 वर्षीय विलास चौधरी की मौत हो गयी थी. लालख्गंज के बरबन्ना गांव में लू लगने से 50 वर्षीय श्यामनाथ पंडित की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी थी.
क्या-क्या रहेंगे बंद
सभी सरकारी-गैरसरकारी निर्माण कार्य, जिसमें मजदूर काम करते हैं बंद रहेगा
हाजीपुर शहर व जिले के सभी बाजार, दुकान व व्यापारिक संस्थान बंदर रहेंगे
मनरेगा योजना के तहत होने वाले सभी कार्य बंद रहेंगे
कोई भी सांस्कृतिक या जन समागम कार्यक्रम खुले स्थान पर प्रायोजित नहीं होंगे
मेडिकल व इमरजेंसी सेवा से जुड़ी दुकान व संस्था पर यह प्रतिबंध लागू नहीं है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें