लालगंज : लालगंज प्रखंड की लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत के दर्जनों महिला-पुरुषों ने वृद्धावस्था पेंशन चालू कराने की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्ष 2016 से ही उन लोगों को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है. इसके लिए मुखिया से लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते वे सभी थक चुके हैं.
इसके बावजूद अभी तक कोई निदान नहीं निकला है. साथ ही आरोप लगाया कि इसके लिए पंचायत सचिव दो-दो हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. बीडीओ ने सभी को समझा कर शांत कराया. साथ ही आरटीपीएस काउंटर अपना आवेदन जमा करने को कहा. प्रदर्शनकारियों ने सामूहिक ज्ञापन देकर बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है.
प्रदर्शन में सीता देवी, शकुंतला देवी, किशोरी सहनी, रामदुलारी देवी, लालू सहनी, कली देवी, थुकरू सहनी, परीक्षण सहनी, सुनैना देवी, जय देवी, गुलाबी देवी, सरस्वती देवी, तारा देवी, हरेंद्र सहनी, रामदेव पासवान, रघुनाथ सहनी आदि शामिल थे. इस इस संबंध में बीडीओ राधारमण मुरारी ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच का आदेश दिया गया है. जांच में दोषी पाये जाने पर पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
