हाजीपुर : जिला मुख्यालय हाजीपुर व विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक लूट व छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम देकर सिरदर्द बन चुके नौ बदमाशों को नगर व सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की रात लगभग चार घंटे तक चले छापेमारी अभियान के दौरान पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने चार पिस्टल, दस कारतूस व तीन बाइक भी बरामद किया है. पकड़े गये सभी बदमाश 20-25 वर्ष के बताये गये हैं.
Advertisement
नौ शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
हाजीपुर : जिला मुख्यालय हाजीपुर व विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक लूट व छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम देकर सिरदर्द बन चुके नौ बदमाशों को नगर व सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की रात लगभग चार घंटे तक चले छापेमारी अभियान के दौरान पकड़े गये बदमाशों […]
शुक्रवार को नगर थाने में एएसपी महेंद्र कुमार बंसत्री ने मीडिया को बताया कि नगर थाना के पुराना गंडक पुल के समीप गुरुवार की रात दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों से लूटपाट की थी.
घटना की सूचना पर एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार, नगर थाना के अवर निरीक्षक सुधाकर पांडेय, कुंदन कुमार व पुलिस जवानों की एक टीम का गठन कर छापेमारी का निर्देश दिया गया.
पुलिस टीम ने नगर व सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चार घंटे तक छापेमारी अभियान चलाकर नौ बदमाशों को चार पिस्टल, दस कारतूस व तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.
नगर थाना क्षेत्र से पकड़े गये छह बदमाश : एएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान नगर थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते नगर थाने के मुफ्ती मोहल्ले का राजा उर्फ राका उर्फ हेलमेट, अंदरकिला का सतीश कमार व दीपक कुमार तथा नखास चौक के मनीष कुमार और रंजीत कुमार को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान इनके पास से तीन पिस्टल, आठ कारतूस व दो बाइक बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों ने गुरुवार की रात पुराना गंडक पुल के समीप हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है.
सदर थाना क्षेत्र से तीन बदमाशों की गिरफ्तारी: छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के समीप से बिदुपुर थाने के पकौली गांव का रजत कुमार, नगर थाने के गांधी आश्रम का रिषभ कुमार व सदर थाने के खलकबेग का राजेश कुमार को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस व एक बाइक को जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement