हाजीपुर/अरनिया/जंदाहा : लंबे समय से पानी की समस्या झेल रहे लोगों ने गुरुवार को जंदाहा पुराना बाजार में हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 को जाम कर प्रदर्शन किया. पानी की सप्लाइ की मांग को लेकर डेढ़ घंटे तक लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान आक्रोशित लोग वार्ड सदस्य व मुखिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे.
Advertisement
पानी के लिए एनएच 322 को किया जाम
हाजीपुर/अरनिया/जंदाहा : लंबे समय से पानी की समस्या झेल रहे लोगों ने गुरुवार को जंदाहा पुराना बाजार में हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 को जाम कर प्रदर्शन किया. पानी की सप्लाइ की मांग को लेकर डेढ़ घंटे तक लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान आक्रोशित लोग वार्ड सदस्य व मुखिया के विरुद्ध जमकर नारेबाजी […]
आक्रोशित लोगों का कहना था कि जंदाहा पंचायत के वार्ड नंबर सात में एक वर्ष पूर्व राशि आवंटन के बावजूद हर घर नल का जल योजना का कार्य नहीं होने से वे सभी इस भीषण गर्मी में जलसंकट की समस्या झेल रहे हैं. सड़क जाम की सूचना मिलते ही जंदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया.
मालूम हो कि जंदाहा पंचायत के वार्ड नंबर सात में लोग भीषण जलसंकट झेल रहे हैं. जल संकट से परेशान लोगों ने पंद्रह दिन पूर्व भी पानी की मांग को लेकर एनएच 322 को जंदाहा बाजार में जाम कर घंटों प्रदर्शन किया था. सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने सभी को यह आश्वासन देकर शांत कराया था कि पंद्रह दिनों के अंदर इस समस्या का निदान निकाल लिया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं होने पर गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने दुबारा सड़क जाम कर दिया.
पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे जितेंद्र गुप्ता, मुकुल कुमार, रिंकी कुमार, सुनील कुमार, सुनीता देवी, पिंकी देवी, प्रमिला देवी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व भी मस्जिद चौक पर पानी को लेकर सड़क जाम किया गया था. बीडीओ ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में बीडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि जमीन उपलब्ध नहीं होने की वजह से बोरिंग नहीं कराया जा रहा है. एक जमीन मालिक से इस संबंध में बात हुई है, वह जमीन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. जल्द ही हर घर नल का जल योजना का कार्य शुरू करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement